सोमानी अपहरणकांड का मुख्य आरोपी...3 करोड़ की डिलिवरी के दौरान हुआ गिरफ्तार
राजधानी रायपुर का एक चर्चित सोमानी अपहरणकांड के मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । उक्त मामले के
संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुजरात पुलिस द्वारा उक्त आरोपी पप्पू चौधरी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है । जानकारी के अनुसार उक्त आरोपी पप्पू चौधरी ने गुजरात के एक बड़े कारोबारी का अपहरण कर उक्त कारोबारी के फिरौती हेतु 30 करोड़ की मांग की थी । उक्त फिरौती की रकम की डिलीवरी के दौरान उक्त आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया । के पश्चात् उक्त आरोपी पप्पू चौधरी को गुजरात से वापस
लाने रायपुर पुलिस द्वारा तैयारी की जा रही है । उक्त आरोपी पप्पू चौधरी जो छत्तीसगढ़ के
चर्चित प्रवीण सोमानी अपहरण मामले का मुख्य आरोपी था | तथा वर्ष भर से वह फरार चल रहा था । उक्त मामला इस
प्रकार है की दिनांक 8/01/2020 को सिलतरा स्थित
अपनी फैक्ट्री से प्रवीण सोमानी घर के लिए रवाना हुआ था , की उक्त दौरान अपहरणकर्ताओं द्वारा उक्त प्रवीण सोमानी का अपहरण करके उसे ले गए थे तथा पखवाड़े पश्चात् रायपुर पुलिस द्वारा उक्त प्रवीण सोमानी को यूपी से सुरक्षित छुड़ा लिया गया था । उक्त मामले में पुलिस ने अनिल चौधरी, मुन्ना
नाहक, कालिया, प्रदीप
उर्फ बाबू सहित अन्य लोगों को गिरफ्तार किया था । किंतु उक्त
अपहरणकांड का मुख्य आरोपी पप्पू चौधरी जो अब तक फरार चल रहा था । जो अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है |
0 comments:
Post a Comment