खुद को कमिश्नर बता नौकरी दिलाने का झांसा देकर...ठगी करने वाला युवक हुआ गिरफ्तार ,गया जेल
सीतापुर व
मैनपाट क्षेत्र का मामला जहां एक युवक द्वारा अपने को कमिश्नर बता नौकरी दिलाने के
नाम पर ठगी किया करता था | उक्त युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया
है | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त युवक मोबाईल पर कमिश्नर बन
सरपंचों को फोन कर नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर पैसों की माँग किया करता था | तथा
पैसा नही देने पर सरपंचो की सरपंची खत्म करा देने की धमकी भी देता था | उक्त युवक
की हरकतों से तंग आकर ग्राम पंचायत सुर की महिला सरपंच द्वारा उक्त युवक के
विरुद्ध पुलिस से शिकायत की गयी | के पश्चात् उक्त शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते
हुए पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड
पर उसे जेल भेजवा दिया गया है । उक्त मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों द्वारा दी
गयी जानकारी के अनुसार विकासखँड लुंड्रा के ग्राम उदारी निवासी मोजाहीद अनवर आ० मोहम्मद
लियाकत अंसारी, उम्र करीब 36 वर्ष द्वारा अपने को रायपुर का कमिश्नर बता सीतापुर सहित मैनपाट
क्षेत्र के सरपंचों को नौकरी दिलाने हेतु फोन किया करता था | साथ ही नौकरी दिलाने के
नाम पर झांसा देकर उक्त सरपंचों से पैसों और दस्तावेजों की माँग भी करता था। उक्त दौरान उक्त आरोपी युवक ने ग्राम पंचायत सुर, पेटला, ढोंढागाँव एवं कोटछाल के सरपंचों को फोन
कर उनके पंचायतों के 10-15 लोगो को नौकरी दिलाने का झाँसा देकर उसके एवज में पैसो की
माँग किया था | एवं उक्त दौरान उक्त युवक ने ग्राम पंचायत सुर की महिला सरपंच के
पास लगातार फोन कर नौकरी दिलाने के नाम पर उक्त महिला से पैसों की माँग कर रहा था ।
किंतु उक्त महिला सरपंच द्वारा पैसा देने से मना करने पर उक्त महिला सरपंच की सरपंची
खत्म करवाने हेतु उक्त युवक धमकी देने लगा । इस प्रकार उक्त युवक द्वारा बार-बार उक्त
सरपंच महिला को फोन कर धमकी दिए जाने से तंग आकर उक्त महिला सरपंच ने उक्त युवक के
विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी थी | के पश्चात् धोखाधड़ी का मामला पंजीबद्ध
कर पुलिस ने उक्त आरोपी युवक मोजाहीद अनवर उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजवा
दिया |
0 comments:
Post a Comment