Your Ad Here!

2 युवकों ने मारपीट कर एक अधेड़ व्यक्ति को किया घायल...सुबह हुई मौत ,क्षेत्र में फैली सनसनी

2 युवकों ने मारपीट कर एक अधेड़ व्यक्ति को किया घायल...सुबह हुई मौत ,क्षेत्र में फैली सनसनी

रतनपुर  थाना क्षेत्र का मामला जहां इस होली के त्यौहार के दौरान किसी बात को लेकर एक अधेड़ व्यक्ति से मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया था | के पश्चात् उक्त व्यक्ति की सुबह मौत हो गयी| उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जाली बेलतरा थाना रतनपुर जिला बिलासपुर निवासी दिलीप चतुर्वेदी उम्र करीब 65 वर्ष जो होली के दिन अपने गांव के ही एक किराना दुकान में समान लेने को गया था | उक्त दौरान राजू ठाकुर व रिंकू ठाकुर के साथ किसी बात को लेकर उक्त व्यक्ति का बड़ा विवाद हो गया | उक्त वजह से राजू ठाकुर और रिंकू ठाकुर दोनों ने मिलकर उक्त दिलीप चतुर्वेदी की जमकर पिटाई कर दी | उक्त घटना को देख रहे कुछ लोगो द्वारा बीच - बचाव कर उक्त झगड़े को किसी तरह से शांत करा दिया गया | लेकिन उक्त मारपीट से दिलीप चतुर्वेदी बुरी तरह से जख्मी हो गया था किसी तरह वह अपने घर तक पहुचा तथा हर रोज की तरह उक्त दिलीप चतुर्वेदी भोजन करने के पश्चात् कमरे में सोने को चला गया | किंतु सुबह वह काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नही  निकला , तब उक्त दिलीप चतुर्वेदी के परिजनों ने कमरे में जाकर देखा तो उक्त दिलीप चतुर्वेदी की मौत हो चुकी थी | इस प्रकार से उक्त दिलीप चतुर्वेदी की हुई मौत की खबर गांव में चारों तरफ फैल गई , और देखते ही देखते उक्त दिलीप चतुर्वेदी के घर मे लोगो का हुजूम लग गया | तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त मामले में मर्ग कायम कर लिया है | लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के पश्चात् ही उक्त दिलीप चतुर्वेदी की मौत का खुलासा हो पायेगा | के पश्चात् ही पुलिस द्वारा उक्त मामले में  अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जा सकती है।

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment