चाय नास्ते की आड़ में अवैध शराब की बिक्री करने वाला...आरोपी 30 लीटर महुआ शराब सहित हुआ गिरफ्तार
कांकेर पुलिस अधीक्षक एम. आर. आहिरे के द्वारा अवैध कारोबारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु दिए गये
निर्देशन पर एडिशनल एसपी कांकेर गोरखनाथ बघेल सहित एसडीओपी पखांजूर मयंक तिवारी के पर्यवेक्षण में अवैध शराब का परिवहन करने
वाले के विरुद्ध थाना पखांजूर पुलिस द्वारा ताबडतोड़ कार्यवाही के तहत आरोपी पलाश
मजूमदार आ० मनभजन मजूमदार उम्र करीब 42 वर्ष निवासी पिव्ही 32 रामकृष्णपुर के पास 30 लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर पखांजूर पुलिस द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर उक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) छ.ग. अबकारी अधिनियम
के तहत कार्यवाही की गई है । उक्त मामला इस प्रकार
है कि पखांजूर पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना
प्राप्त हुई थी | कि उक्त आरोपी पलाश मजूमदार जो नायबाज़ार में ठेला लगा चाय
नास्ते की आड़ में महुआ
शराब की बिक्री करता है एवं रखा है | उक्त सुचना पाते ही पखांजूर पुलिस
द्वारा छापामारी कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपी
पलाश मजूमदार के चाय नास्ता के ठेले से एक प्लस्टिक के जरकिन में 30 लीटर
हाथ भट्ठी महुआ शराब को बिक्री
करने हेतु रखना पाये जाने पर उक्त आरोपी
पलास मजूमदार से उक्त 30 लीटर महुआ शराब को जप्त कर
उक्त आरोपी पलाश मजूमदार को गिरफ्तार कर दिनांक 01/04/21 को उसे जेल भेजवा दिया गया है ।
0 comments:
Post a Comment