प्रेमी -प्रेमिका की फांसी पर लटकती जंगल में...मिली लाश क्षेत्र में फैली सनसनी ,परिवार में छाया मातम
धमतरी जिला के मेचका थाना क्षेत्र का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है | जहां उक्त मेचका थाना क्षेत्र के ग्राम संदबाहरा के जंगल में प्रेमी -प्रेमिका ने एक साथ फांसी लगा अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिये | उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी विनोद नेताम उम्र करीब 30 वर्ष जो सिहावा थाना क्षेत्र के ग्राम बोकराकट्टा,नगरी निवासी का मेचका थाना क्षेत्र के ग्राम संदबाहरा निवासी अनिता के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था । उक्त वजह से उक्त दोनों प्रेमी -प्रेमिका अपने परिजनों से बिना कुछ बताये ही भागकर चारामा क्षेत्र में रह रहे थे । के पश्चात् उक्त प्रेमी युवक के परिजनों ने उक्त दोनों की तलाश कर उक्त युवती को काफी समझा बुझाकर उसे उसके घर पहुंचा दिये थे । किंतु उक्त प्रेमी युवक होली के दिन उक्त युवती से मिलने पहुँच गया। और होली त्यौहार के अगले दिन सुबह संदबाहरा के ग्रामीणों ने जंगल में उक्त दोनों प्रेमी -प्रेमिका के शव को फांसी से लटकते हुए देखकर उक्त घटना की सुचना तत्काल मेचका थाना पुलिस को दी गई । के पश्चात् पुलिस मौके पर पहुँचकर उक्त प्रेमी -प्रेमिका के शव को अपने कब्जे में लेकर उक्त शव का पंचनामा कर पोस्टमार्डम हेतु उक्त शव को भेजने के पश्चात् उक्त मामले की विवेचना में लग गई । वही उक्त युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया की उक्त मृतक युवती जो घर पर नहीं रहती थी , वह घर से बाहर ही रहती थी । उक्त घटना के बारे में उसके परिजनों को कुछ भी पता नहीं था । दूसरी तरफ उक्त मृतक युवक जो पहले से ही विवाहित था ,तथा उक्त युवक का एक 5 वर्ष का बच्चा भी है और उसकी पत्नी गर्भवती है । अब उक्त दोनों मृतक प्रेमी-प्रेमिका के परिजन बड़े अचम्भे में आ गये हैं कि आखिर उक्त दोनों ने आत्महत्या करने किस वजह से ऐसा कदम उठाया |
0 comments:
Post a Comment