Your Ad Here!

दर्द से तड़प रहे मानसिक रोगी का वीडियो वायरल होते ही...जिला चिकित्सालय की खुली पोल ,रोगी का उपचार करा पत्रकारों ने दिया मानवता का परिचय

दर्द से तड़प रहे मानसिक रोगी का वीडियो वायरल होते ही...जिला चिकित्सालय की खुली पोल ,रोगी का उपचार करा पत्रकारों ने दिया मानवता का परिचय

जांजगीर-चाम्पा क्षेत्र अंतर्गत स्थित जिला चिकित्सालय में मानवता को शर्मसार करने वाला एक वीडियो जो सोशल मिडिया में खूब वायरल हुआ है | जिसमे उक्त चिकित्सालय के प्रबंधन द्वारा  की गई लापरवाही देखने को मिली है | जिसका खामियाजा गरीब , आम जनता को भुगतना पड़ रहा है | मिली जानकारी के अनुसार उक्त जिला चिकित्सालय जांजगीर में एक अज्ञात व्यक्ति जो मानसिक रूप से पीड़ित था | जिसे बीते 28 मार्च को 108 वाहन  के माध्यम से चाम्पा हॉस्पिटल से जांजगीर जिला चिकित्सालय हेतु रिफर किया गया था । लेकिन उक्त मानसिक पीड़ित मरीज को उपचार के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति मिली | के पश्चात् 31 मार्च को दोपहर चिकित्सक ने उसे बिलासपुर के लिए रिफर करते हुए कागज़ी कार्यवाही पूरी किया | किंतु देर रात तक उक्त मानसिक पीड़ित व्यक्ति को रिफर नही किया गया और न ही उक्त व्यक्ति की किसी ने सुध ली | वही जैसे ही सोशल मीडिया में उक्त मानसिक रूप से पीड़ित व्यक्ति के तड़पने का वीडियो वायरल हुआ | उक्त दौरान जिले के समस्त पत्रकारों ने तत्काल हॉस्पिटल पहुंचकर उक्त मानसिक पीड़ित व्यक्ति का उपचार चालू करवा मानवता का परिचय देते हुए उक्त मानसिक पीड़ित व्यक्ति के बेहतर उपचार हेतु रिफर कराने की व्यवस्था भी किये | जबकि राज्य सरकार जिस तरह आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर सजग और मुस्तैद है । किंतु जांजगीर जिला चिकित्सालय के प्रबंधन के द्वारा इस प्रकार की लापरवाही बरतते हुए उक्त राज्य शासन के उम्मीदों पे पानी फेरती नज़र आई | जिम्मेदार कौन ?

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment