Your Ad Here!

रिटायर्डमेंट के दिन ही SDM के सुरक्षा गार्ड ने जहर सेवन...कर खुदकुशी करने कोशिश की हुआ ICU में भर्ती

रिटायर्डमेंट के दिन ही SDM के सुरक्षा गार्ड ने जहर सेवन...कर खुदकुशी करने कोशिश की हुआ ICU में भर्ती

राजनांदगाँव जिला क्षेत्र अंतर्गत डोंगरगांव  SDM के सुरक्षा गार्ड द्वारा विष पीकर आत्महत्या करने कोशिश की कारण अज्ञात उक्त मामले के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त सुरक्षा गार्ड जीवनलाल ठाकुर जो नगर सैनिक के पद पर कार्यरत था | तथा आज वह सेवानिर्वित होने वाला था तथा उक्त सुरक्षागार्ड द्वारा विष सेवन करने की जानकारी पाते ही उसे तत्काल उपचार हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया |  जहाँ उक्त सुरक्षा गार्ड की प्राथमिक उपचार पश्चात् उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे राजनांदगाँव के शासकीय मेडिकल कॉलेज सह-जिला हॉस्पिटल भेज दिया गया। जहां उक्त सुरक्षा गार्ड को ICU में रखा गया

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment