दहेज़ की मांग कर प्रताड़ित करने से तंग आ पीड़िता ने...पति एवं सास ,ससुर के विरुद्ध दर्ज करायी रिपोर्ट ,पुलिस कर रही जाँच
म.प्र. के रामनगर थाना क्षेत्र का मामला जहां ग्राम मलगा निवासी एक पीड़ित महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताई | कि उसका विवाह दिनांक 12/05/2019 को आशीष मांझी आ० राजेंद्र माझी निवासी मलगा के साथ हिंदू रीति -रिवाज के तहत उसका विवाह संपन्न हुआ था | के पश्चात उसे एक पुत्र धन की प्राप्ति भी हुई है | जिसका नाम अभियांश केवट उम्र 1 वर्ष है | उक्त पीड़िता ने यह भी बताया कि उसके पिता के द्वारा अपनी हैसियत के मुताबिक शादी में दान - दहेज दिया था | तथा शादी के दूसरे दिन से ही उक्त पीड़िता के पति आशीष एवं सास सुरती बाई व ससुर राजेंद्र मांझी के द्वारा बोला गया कि तुम अपने साथ अपने मायके से टी.वी. , मोटरसाइकिल और 2 लाख रुपये लेकर आओं तभी तुमको अपने घर में रखेंगे , कहकर उक्त पीड़िता को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे | उक्त संबंध में पीड़िता द्वारा अपनी माता केकती बाई ,नाना तेरसराम को फोन से बताई थी | जिनके द्वारा उक्त पीड़िता को समझा - बुझा कर वही रहने को बोल दिया जाता रहा | तथा दिनांक 29/03/2021 को रात करीब 11 बजे जब उक्त पीड़िता सोने को जा रही थी | उक्त दौरान उक्त पीड़िता के पति ,सास एवं ससुर के द्वारा फिर से उसे बोला गया की तुम अपने मायके से दहेज़ लेकर आओ नही तो तुमको घर से निकाल देंगे | कहकर उक्त पीड़िता के पति ने हाथ ,मुक्का , झापड़ से पीड़िता से मारपीट करने लगा | तब उक्त पीड़िता हल्ला कर गुहार लगाई | तब उक्त आवाज सुनकर पीड़िता के चाचा रामरूप केवट ने आकर बीच-बचाव किया | के पश्चात् उक्त घटना के संबंध में उक्त पीड़िता ने अपनी मां केकती बाई एवं पड़ोस के नाना सुंदरलाल केवट को फोन से उक्त घटना के विषय में बताई की उक्त मारपीट से उसके बांये गाल एवं गले व बांये हाथ की भुजा में काफी दर्द होने की वजह से वह अपने मायके चली गयी थी | इस प्रकार बार-बार प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर उक्त पीड़िता ने अपनी माँ एवं बहनोई के साथ थाना रामनगर में उक्त मामले की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की गई है | पुलिस द्वारा उक्त रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर उक्त प्रकरण को विवेचना में लिया गया है |
- बिरेन्द्र कुमार गुप्ता - एसईसीएल क्षेत्र रिपोर्टर
0 comments:
Post a Comment