नये साल के धूम- धाम माहौल का फायदा उठाना चरस तस्करों को पड़ा बड़ा महँगा... 2 आरोपी हुए गिरफ्तार सायबर सेल
पुलिस ने की कार्यवाही
राजधानी रायपुर में नूतन वर्ष का स्वागत करने वर्ष के पहले दिन जहां पूरा शहर एक ओर बड़े धूम- धाम से खुशियां मना रहा था ठीक उसके विपरीत मौके का फायदा उठा दूसरी ओर अवैध मादक पदार्थो के कारोबारी अपनी जेबे गर्म करने में
लगे हुए थे | उक्त दौरान रायपुर साईं बर सेल द्वारा उक्त दिशा में एक कार्यवाही की गई है। उक्त दोनों आरोपी प्लास्टिक के
डिब्बे में मादक पदार्थ चरस को लेकर ग्राहक की खोज
में इधर- उधर घूम रहे थे तथा उक्त आरोपियों द्वारा
उक्त चरस को मिठाई का रूप दे रखे थे ताकि पुलिस को उसकी भनक तक न लगे लेकिन उक्त चरस की सप्लाई करने वाले 2 तस्करों को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर ही लिया उक्त चरस तस्करों की चालाकी साइबर सेल पुलिस के आगे एक न चली तथा पुलिस
ने उक्त तस्करों के पास से 130 ग्राम चरस बरामद किया है । उक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त दोनों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है। उक्त प्रकरण के संबंध में डीडी नगर पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उक्त गिरफ्तार
आरोपियों के नाम नवीन वर्मा उम्र करीब 26 वर्ष ,शेख सरफराज उम्र करीब 27 वर्ष है.उक्त दोनों आरोपी जो रायपुर के डीडी
नगर और संतोषी नगर क्षेत्र के निवासी हैं। बताया जा रहा है की इस प्रकार साइबर सेल
पुलिस द्वारा की गई कर्यवाही से नशे के अवैध कारोबारियों में दहशत का आलम छाया हुआ
है
0 comments:
Post a Comment