ट्रक और कार में हुई जोरदार टक्कर से कार सवार 2 सगे भाई...सहित अन्य 2 की हुई बड़ी दर्दनाक मौत ,ट्रक चालक फरार
कांकेर जिले में एक जोरदार सड़क दुर्घटना होने की खबर आई
है | जहां ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से उक्त घटना में कार सवार 4 लोगों की बड़ी दर्दनाक मौत हो गई । उक्त मामले के
संबंध में मिली जानकारी के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना जो चारामा थानांतर्गत NH 30 रतेसरा
के समीप हुई है । उक्त संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि धमतरी से लखनपुरी वापस आ रहे कार CG 04 NB 4267 को ट्रक क्र. CG 08 AN 8855 ने जोरदार टक्कर मार दी । उक्त टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उक्त कार में सवार 2 लोगों की मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई | वहीं अन्य 2 लोगों को उपचार हेतु रायपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई । तथा उक्त घटना को अंजाम देकर ट्रक चालक फरार हो गया है । जानकारी के अनुसार उक्त कार में कुल 4 लोग सवार थे ,
जिसमें 2 सगे भाई अहमद अली
और रहमद अली के अलावा संजू तिर्की व प्रवीण सिन्हा भी थे । उक्त मृतकों में 3
लखनपुरी के तो 1 सरगुजा का बताया जा रहा है । पुलिस द्वारा उक्त ट्रक चालक के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment