12 नग ढाई लाख रूपये के हीरा...सहित 2 आरोपी हुए गिरफ्तार
गरियाबंद जिला क्षेत्र अंतर्गत स्थित छुरा थाना का मामला जहां उक्त छुरा थाना प्रभारी संतोष भुआर्य को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी की 2 व्यक्ति जो टाटा इण्डिका विस्टा कार क्र. MP 08 T 9214 से अवैध हीरा खनिज पत्थर लेकर गरियाबंद से छुरा थाना क्षेत्र की ओर आने वाले है | उक्त सुचना पर गरियाबंद जिले के तेजतर्रार एसपी भोजराम पटेल के दिशा निर्देश ,पर पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित कर घेराबंदी करते हुए शासकीय महाविद्यालय मेन रोड छुरा के समीप उक्त वाहनों को रोकवा कर पूछताछ करने के दौरान उक्त वाहन चालक ने अपना नाम जितेन्द्र शर्मा बताया एवं दूसरे ने अपना नाम सैय्यद जिशान बताया उक्त दोनों आरोपी जो निवासी शिवानंद नगर खमतराई रायपुर के है | तब उक्त आरोपियों सहित उनके टाटा इण्डिका विस्टा कार की तलाशी ली गई । तथा उक्त तलाशी के दौरान उक्त वाहन में कुल 12 नग ,हीरा पाया गया |, जिसकी कीमत करीब ढाई लाख रूपये आंकी गई है। के पश्चात् वैधानिक कार्यवाही के तहत उक्त दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल भेजवा दिया गया है |
0 comments:
Post a Comment