Your Ad Here!

10 -12 वर्षों से एक ही जनपद पंचायत में पदस्त...लेखापाल को हटाने नही की जा रही कार्यवाही

10 -12 वर्षों से एक ही जनपद पंचायत में पदस्त...लेखापाल को हटाने नही की जा रही कार्यवाही,जिम्मेदार कौन ? 

हम आपको बता दे की मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के सरपंच/सचिव जो इनदिनों काफी परेशान हो चुके हैं | तथा उनकी परेशानी का मुख्य कारण उक्त जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ में अरसे से अजगर की तरह कुंडली मार एक ही जगह पर बैठे लेखापाल को बताया जा रहा है | उक्त वजह से इस तरह की गतिविधियाँ देखने को मिल रही है | कारण की समस्त चेकों का भुगतान विधिविपरीत पृथक-पृथक ग्राम पंचायतों से न कराते हुए सीधे जनपद कार्यालय मनेन्द्रगढ़ से मनमाने तरीके से कराया जा रहा है | जबकि नियमानुसार उक्त चेकों का भुगतान पूर्व में समस्त ग्राम पंचायतों से ही किया जाता रहा है | लेकिन नियम को ताक में रखकर SC/ST वर्ग जाति के भोले -भाले  उक्त सरपंच/सचिवों को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है | वह जांच का विषय है ? आखिर क्या स्वार्थ है  क्त लेखापाल का जो समस्त सरपंच/सचिवों के डिजिटल हस्ताक्षर करा रखा है ? और स्वयं सर्वे -सर्वा बनकर विधि विपरीत जनपद कार्यालय से उक्त चेकों का भुगतान कराता है | ऐसे प्रकरण पर शासन के नुमाइंदों को तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए | साथ ही उक्त लेखापाल को जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से हटाए जाने कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से शासन के नुमाइंदों के ऊपर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं ? अब देखना ये है कि उक्त लेखापाल का मनेन्द्रगढ़ जनपद पंचायत से तबादला अन्यत्र किया जाता है या एक ही जगह पर रखकर इस प्रकार का भ्रष्टाचार कराते रहेंगे | अगली बार उक्त लेखापाल का भंडाफोड़ नामजद सहित समाचार प्रकाशित किया जायेगा |

 

  • आशिफ मेमन - ब्लॉक क्राइम रिपोर्टर

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment