होली के त्यौहार में मचा बवाल 2 पक्षों में हुई...धमाशान युद्ध 8 लोग गंभीर रूप से हुए घायल
रायपुर
के खमतराई थाना क्षेत्र का मामला जहां शांतिपूर्ण ढंग से होली
का त्यौहार
मनाने हेतु पुलिस द्वारा लोगों को दी गई समझाईस के बावजूद उक्त क्षेत्र के 2
पक्षों में बड़ा बवाल मच गया | जो दूसरे
दिन तक चलता रहा | तथा स्थिति ऐसी निर्मित हो गई की उक्त दोनों
पक्षों के
बीच धमाशान युद्ध शुरू हो गया । देखते ही देखते चाकू
व तलवार
से ताबडतोड़ हमला होने लगा । उक्त
वजह से दोनों
पक्ष के लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गये ।
पुलिस द्वारा उक्त दोनों पक्षों के विरुद्ध
एक- दूसरे पर जानलेवा हमला कर हत्या करने का प्रयास व बलवा का
अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है । उक्त
मामले के संबंध में पुलिस सूत्रों द्वारा
दी गई जानकारी के अनुसार खमतराई
थाना
क्षेत्र के डीएम टावर में उक्त घटना
की वारदात को अंजाम दिया गया है । बताया
जा रहा है की बीती रात को उक्त
दोनों पक्षों द्वारा किसी बात को लेकर आपस में भिड़
गए थे । तथा उक्त दोनों पक्षों में एक
पक्ष के प्रिंस परमार, विवेक सिंह सहित विक्रम
देवांगन को बड़ी गंभीर चोटें आई हैं । तथा
उक्त घटना में दूसरे पक्ष के सुनील
साहनी, दीपक
साहनी, मोहम्मद
आरिफ, परवेज
व बबलू
खान घायल हो गये हैं । उक्त घटना
की सूचना पाते ही खमतराई पुलिस ने उक्त
घटना स्थल पहुंच कर उक्त दोनों पक्षों को किसी तरह शांत
कराने के पश्चात् उक्त दोनों पक्षों के विरुद्ध
बलवा तथा हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज कर
उक्त मामले की विवेचना की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment