भाभी देवर के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करने वाला देवर गया सलाखों के पीछे...||Chhattisgarh Lions||
बेमेतरा जिले में रिश्ते को शर्मसार करने
वाला एक मामला प्रकाश में आया है| जहाँ भाभी के साथ छेड़छाड़ करने वाले देवर को
पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त पीड़िता महिला अपने पति के साथ थाना पहुंचकर उक्त
आरोपी देवर के विरुद्ध छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करा बताई कि मेरा देवर मुझसे अश्लील
बातें करता है। आज में घर पर अकेली थी, तभी उक्त आरोपी देवर ने अकेलेपन का फायदा
उठा मुझसे छेड़छाड़ की नीयत से मेरे हाथ को पकड़ा, किसी तरह से मैं उक्त आरोपी देवर के चंगुल से आजाद होकर उक्त घटना की अपने पति
को जानकारी दी। तब महिला और उसके पति ने थाना बेमेतरा में उक्त घटना की शिकायत दर्ज
कराया, उक्त शिकायत पर पुलिस ने उक्त आरोपी देवर के विरुद्ध अपराध कायम कर उक्त आरोपी
देवर की पतासाजी कर उक्त आरोपी देवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया
जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया है ।
0 comments:
Post a Comment