Your Ad Here!

एक युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली... गाँव में फैली सनसनी...पुलिस कर रही जाँच... आत्महत्या का कारण अज्ञात ||Chhattisgarh Lions||

एक युवती ने फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली... गाँव में फैली सनसनी...पुलिस कर रही जाँच... आत्महत्या का कारण अज्ञात ||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला के जनकपुर थाने का मामला जहां ग्राम बहरासी के काशी टोला गांव की एक युवती ने समीप के जंगल में फांसी लगा आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। उक्त मृतिका युवती जो इस वर्ष दसवीं कक्षा की छात्रा रही | उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बहरासी के काशीटोला निवासी रामदुलारी की पुत्री ने गांव के समीप में महुआ के पेड़ में दुपट्टा बांध फांसी लगा ली। उक्त मामले में ग्रामीणों ने बताया कि बीते दिन उक्त युवती धान काटने के लिए अपने घर से निकली थी, किन्तु वह रात में वापस घर नहीं पहुंची तब गांव के कुछ लोगों द्वारा उक्त युवती को फांसी पर लटकते हुए देखा गया। उक्त खबर पाते ही युवती के परिजन और गांव के लोग मौके पर पहुंचे। हम आपको बता दें कि प्रथम दृशिता में उक्त मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा हैं लेकिन उक्त मामले का खुलासा तो पुलिस की पतासाजी के पश्चात् ही चलेगा। उक्त आत्महत्या का कारण अभी तक अज्ञात है कि आखिर उक्त युवती ने फांसी क्यों लगाई ?

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया  की रिपोर्ट

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment