Your Ad Here!

ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत...परिचालक गंभीर रूप से घायल ||Chhattisgarh Lions||

ट्रैक्टर चालक की हुई दर्दनाक मौत...परिचालक गंभीर रूप से घायल ||Chhattisgarh Lions||


कोरिया जिला के विकासखंड भरतपुर के ग्राम बड़वाही की एक घटना जहां आज प्रातः ही बड़वाही के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो जाने के कारण उक्त ट्रेक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई एवं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 06.11.2020 को बेलगांव निवासी रामलाल का ट्रैक्टर पैरा लोड करके बड़वाही गांव पहुंचाने के लिए गया था तथा देर रात हो जाने की वजह से उक्त ट्रैक्टर चालक विजय बैगा (नौडिया) और परिचालक पप्पू बैगा (ग्राम बेलगांव) ग्राम बड़वाई में ही रुक गए और भोर होते ही उक्त ट्रैक्टर को लेकर नौडीया वापस आ रहे थे, तभी अचानक एकाएक उक्त दुर्घटना हो गई। जहाँ पर उक्त दुर्घटना हुई वहां पर अंधा मोड़ है और ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर के एक ब्रेक पेडल को निकाल दिया गया था जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। घटनास्थल पर ही ट्रैक्टर चालक विजय बैगा की मौक पर ही दर्दनाक मौत हो गई और परिचालक पप्पू बैगा की हालत काफी गंभीर होने के कारण से तुरंत उसे एंबुलेंस द्वारा जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार हेतु भर्ती कराया गया।


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment