Your Ad Here!

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...तीन सटोरिये गिरफ्तार...7200/- की नगदी जप्त ||Chhattisgarh Lions||

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...तीन सटोरिये गिरफ्तार...7200/- की नगदी जप्त ||Chhattisgarh Lions||

पटना इंचार्ज थाना प्रभारी सहायक उप निरीक्षक ओम प्रकाश दुबे के नेतृत्व में अभियान चलाकर थाना पटना पुलिस द्वारा दिनांक 05.11.2020 को कागज पर अंक लिख दांव लगा सट्टा-पट्टी काटने वाले सटोरियों को पकड़ने में बड़ी सफलता मिली है| जहाँ दिनांक 05.11.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पटना निवासी ईश्वर दयाल के होटल के पास कुछ लोग पेन कॉपी रखकर कागज पर अंक लिख सट्टा-पट्टी काटकर खुले आम बेखौफ जुआ खिला रहे है, उक्त सूचना के आधार पर ईश्वर दयाल होटल के पास तीन अलग-अलग जगहों पर एक साथ छापामार कार्यवाही कर 03 अलग-अलग सटोरियों को पकड़कर उनके पास से विविधत सट्टा-पट्टी के अंकों पर लगा दांव का नगदी रकम तथा सट्टा-पट्टी एवं डॉट पेन को जप्त कर लिया गया |

 आरोपी :-

1. आरोपी शशीकांत मिश्रा आ० स्व० उमाशंकर मिश्रा उम्र करीब 47 वर्ष निवासी सावारावा के पास से 5000/- रूपये नगदी एवं सट्टा-पट्टी लिखा अंक, 1 डॉट पेन जब किया गया |

2. आरोपी ईश्वर दयाल आ० स्व० रामप्रताप सिंह जाति-गोड उम्र करीब 54 वर्ष निवासी ग्राम धोबीपारा पटना के पास से 800/- रूपये नगद एवं सट्टा-पट्टी अंक, डॉट पेन को जप्त किया गया |

3. आरोपी मंगल साय आ० पवन साय उम्र करीब 50 वर्ष निवासी करंजी खालपारा के पास से 1400/- रुपए नगद एवं सट्टा-पट्टी अंक, 1 डॉट पेन को जप्त कर,

उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 4() जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पटना पुलिस इंचार्ज थाना प्रभारी ओमप्रकाश दुबे, सउनि राजेंद्र सिंह, सउनि लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल, अरुण बड़ेरिया एवं आरक्षक मो, हाफिज कुरैशी अंबुज सिंह का सराहनीय योगदान रही |


  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment