पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही...तीन सटोरिये गिरफ्तार...7200/- की नगदी जप्त ||Chhattisgarh Lions||
1. आरोपी शशीकांत मिश्रा आ० स्व० उमाशंकर मिश्रा उम्र करीब 47 वर्ष निवासी सावारावा के पास से 5000/- रूपये नगदी एवं सट्टा-पट्टी लिखा अंक, 1 डॉट पेन जब किया गया |
2. आरोपी ईश्वर
दयाल आ० स्व० रामप्रताप सिंह जाति-गोड उम्र करीब 54 वर्ष निवासी
ग्राम धोबीपारा पटना के पास से 800/- रूपये नगद एवं सट्टा-पट्टी अंक, डॉट पेन को जप्त किया गया |
3. आरोपी मंगल साय आ० पवन साय उम्र करीब 50 वर्ष निवासी करंजी खालपारा के पास से 1400/- रुपए नगद एवं सट्टा-पट्टी अंक, 1 डॉट पेन को जप्त कर,
उक्त तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अपराध
क्रमांक 4(क) जुआ एक्ट की
कार्यवाही की गई| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में पटना पुलिस इंचार्ज थाना प्रभारी ओमप्रकाश
दुबे, सउनि राजेंद्र सिंह, सउनि लवांग सिंह, प्रधान आरक्षक रामकृपाल, अरुण बड़ेरिया
एवं आरक्षक मो, हाफिज कुरैशी अंबुज सिंह का सराहनीय योगदान
रही |
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment