Your Ad Here!

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो द्वारा जनकपुर क्षेत्र में 11 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यो का किया गया भूमिपूजन...ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ||Chhattisgarh Lions||

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो द्वारा जनकपुर क्षेत्र में 11 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यो का किया गया भूमिपूजन...ग्रामीणों में ख़ुशी की लहर ||Chhattisgarh Lions||


  • जनकपुर अस्पताल को दी एम्बुलेंस की सौगात 

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखण्ड में विभिन्न ग्राम पंचायतों में 11 करोड़ 56 लाख रूपये विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन किया, अपने दौरे पर निकले विधायक गुलाब कमरो सर्वप्रथम ग्राम पंचायत खितौली पहुचे जहाँ 1लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण का भूमिपूजन का भूमि पूजन किया

उक्त दौरान ग्राम पंचायत लाखनटोला- में भी 1 लाख 50 हजार की लागत से शेड निर्माण का भूमिपूजन किया |

-ग्राम पंचायत सगरा-शेड निर्माण का भूमिपूजन-1.50 लाख के साथ, ग्राम पंचायत फुलझर- शेड निर्माण कार्य

-ग्राम पंचायत मन्नौड़-सांस्कृतिक शेड निर्माण कार्य लागत एक लाख 50 हजार का भूमिपूजन किया

11 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण कार्य का भूमिपूजन

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत शेरी में बहुप्रतीक्षित शेरी - तरतोला मार्ग लागत 11 करोड़ 48 लाख 38 हजार रुपये का भूमिपूजन किया, उक्त मार्ग के बनने से वासियो को बहुत लाभ होगा |

 पहली बार विधायक निधि से मिली एम्बुलेंस

सविप्रा विधायक गुलाब कमरो ने जनकपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस व शव वाहन की सौगात दी ,ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से एम्बुलेंस की सौगात दिया हो, एम्बुलेंस मिलने से क्षेत्र के लोगो मे ख़ुशी का माहौल देखने को मिल रहा है, वही उक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराने से स्वास्थ्य सुविधाओं में भी इजाफा होगा |

  • लोगो की सुनी समस्याएं,किया निराकरण

सविप्रा विधायक ने क्षेत्र में जनसंर्पक कर लोगो की समस्याओं को सुना यह बात भी छुपी नहीं है की सविप्रा विधायक गुलाब कमरों द्वारा  लगातार मौके पर लोगो की समस्यों को सुनकर उक्त समस्याओं का निराकरण भी किया जा रहा है,|

  • देवगुड़ी निर्माण हेतु 6 लाख की स्वीकृति

सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो की अनुशंसा पर अनुसूचित जनजातियों के श्रद्धा/पूजा स्थलों (देवगुड़ी) निर्माण हेतु 6 लाख की मिली स्वीकृति है जिसमे देवगुड़ी निर्माण- नागपुर-1लाख, देवगुड़ी निर्माण-लालपुर-1लाख, देवगुड़ी निर्माण-रजौली-1लाख, देवगुड़ी निर्माण-सुंदरपुर-1लाख, देवगुड़ी निर्माण-जनकपुर-1लाख एवं देवगुड़ी निर्माण-माड़ीसरई हेतु 1 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है।



  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया  की रिपोर्ट 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment