नवनियुक्त सी.एम.एस. बिलासपुर डॉक्टर मधुकर टीकाम का एक दिवसीय दौरा....मनेंद्रगढ़ फ्रेंड्स ग्रुप ने मिलकर ब्लड बैंक के संबंध में चर्चा की... सीएमएस ने केंद्रीय चिकित्सालय कि हर विभाग का निरीक्षण किया...||Chhattisgarh Lions||
7 नवंबर 2020 दिन शनिवार को बिलासपुर से
नवनियुक्त सीएमएस डॉ मधुकर टीकाम जी का एक दिवसीय दौरा मनेंद्रगढ़ केंद्रीय चिकित्सालय
में हुआ, उक्त सीएमएस द्वारा उक्त दौरे के दौरान पूरे केंद्रीय चिकित्सालय का एक-एक
कोना घूम कर निरीक्षण किया गया एवं उक्त केंद्रीय चिकित्सालय में पदस्त समस्त डॉक्टरों
के साथ मीटिंग कर उक्त केंद्रीय चिकित्सालय मैनेजमेंट में बड़ी कसावट लाने हेतु उनका
यह दौरा किया जा रहा है । हम आपको बता दें कि करोडो रूपये खर्च कर केंद्रीय चिकित्सालय
मनेंद्रगढ़ में कार्य कराये गए है उक्त कार्यो का निरीक्षण एवं अन्य सुविधाओं का विस्तार
कैसे केंद्रीय चिकित्सालय में किया जाए जिस पर गहन चिंतन किया गया । उक्त दौरान मनेन्द्रगढ़
फ्रेंड्स ग्रुप के सदस्यों ने भी उक्त डॉ० मधुकर टीकाम जी से सौजन्य मुलाकात कर ब्लड
बैंक के लिए मनेंद्रगढ़ की जनता के द्वारा पिछले डेढ़ वर्ष से चल रहे अनवरत आंदोलन
की जानकारी देकर उन्हें आए दिन ब्लड हेतु लोग काफी परेशान होते हैं उक्त समस्या से
अवगत कराया| उक्त विस्तृत चर्चा में सीएमएस टीकाम ने कहा कि मनेंद्रगढ़ का ब्लड बैंक
पूरे कोरिया जिले का सबसे बड़ा और अच्छा ब्लड बैंक खुलने वाला है। सारी मशीनें आ चुकी
है और मनेंद्रगढ़ की जनता ने जो प्रयास ब्लड बैंक खुलवाने हेतु किया है उसकी संपूर्ण
जानकारी मुझे मिल चुकी है| मैं यहां की जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम पूरी
तत्परता के साथ इसे शीघ्र खोलने वाले हैं । एसईसीएल के पास केवल एक ही एमडी पैथोलॉजिस्ट
कोरबा में है डॉक्टर की कमी पूरे भारत में है और मनेंद्रगढ़ में डिप्लोमा इन पैथोलॉजी
डॉक्टर लवलेश गुप्ता इसका संचालन करेंगे एवं ब्लड बैंक के मुख्य स्टाफ नर्स मिसेस रश्मि
गुप्ता जी रहेंगी और लैब टेक्नीशियन के रुप में श्री कृष्णा राम जी एवं श्री भूपेंद्र
सिंह जी की नियुक्ति होगी। जिससे संबंधित सभी
कार्यवाही हो चुकी है तथा पूरी मशीनें भी आ चुकी है केवल डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ
की ट्रेनिंग के लिए हम इसी सप्ताह भेज रहे हैं जिसकी नोटशीट भी तैयार हो गई है ।
उक्त ट्रेनिंग 6 महीने की होती है थोड़ा विलंब हो रहा है लेकिन टेक्निकल प्रोसेस
पूरा करने में कुछ समय जरूर लगता है, यह बहुत जरूरी होता है । उक्त दौरान मनेंद्रगढ़
फ्रेंड्स ग्रुप से आशीष मजूमदार , श्याम सुंदर पोद्दार , आनंद ताम्रकार , रितेश ताम्रकार ,
हरिराम यादव , प्रशांत तिवारी , मौजूद रहे ।
- हर्ष कुमार खटिक सिटी रिपोर्टर की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment