Your Ad Here!

पुलिस को मिली सफलता 40लीटर अवैध महुआ शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार... अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप...||Chhattisgarh Lions||

पुलिस को मिली सफलता 40लीटर अवैध महुआ शराब सहित तीन आरोपी गिरफ्तार... अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप...||Chhattisgarh Lions||


थाना प्रभारी झगराखाण्ड को कस्बा भ्रमण टाउन पेट्रोलिंग के दौरान दिनांक 6.11.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की पाराडोल की ओर से एक मोटरसाइकिल में तीन व्यक्ति सवार हो अवैध रूप से महुआ शराब लेकर  बिक्री करने हेतु झगराखाण्ड की ओर आ रहे हैं| उक्त सूचना पाते ही हमराह स्टाफ एव गवाहन के साथ जी.एम बंगला जाने वाले रास्ते के पास झगड़ाखाण्ड जाकर पराडोल की ओर से आती हुई एक मोटरसाइकिल को रोका गया जो मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 क्रमांक CG-16-CJ -0398 में  तीन सवारी बैठे मिले उक्त तीनों व्यक्तियों से पूछताछ कर उक्त तीनों के पास रखें झोले की तलाशी ली गई जिसमें चालक अजय कुमार अपने दोनों जांघों के बीच रखें हरे रंग के थैले की जाँच करने पर उक्त थैले के अन्दर 5 लीटर वाले पीले रंग के तीन जरकिन प्रत्येक में 5-5 लीटर कुल 15 लीटर महुआ शराब पाया गया तथा मोटरसाइकिल के बीच में बैठे प्रेमलाल के बाएं हाथ में रखे एक सफेद रंग के थैले की तलाशी लेने पर उक्त थैले के अन्दर 5 लीटर वाले पीले रंग के दो जरकिन प्रत्येक में 5-5 लीटर कुल 10 लीटर महुआ शराब एवं मोटरसाइकिल के पीछे बैठे लाला द्वारा हाथ में रखे सफेद रंग के थैले की जाँच करने पर उक्त थैले के अंदर 5 लीटर वाले नीले रंग के तीन जरकिन प्रत्येक में 5- 5 लीटर कुल 15 लीटर महुआ शराब मिला, तब उक्त तीनों व्यक्तियो के पास से कुल 40लीटर अवैध महुआ शराब बरामद कर उक्त शराब परिवहन हेतु प्रयुक्त मोटरसाइकिल CG-16-CJ -0398 का उपयोग करते पाये जाने पर उक्त सभी आरोपीगणों के विरुद्ध को पृथक-पृथक धारा 91 जा.फौ का नोटिस देकर महुआ शराब रखने एवं बेचने व परिवहन करने संबंधित दस्तावेज की मांग की गई किन्तु उक्त तीनों आरोपीगण द्वारा कोई भी दस्तावेज नहीं होना बताया गया, तब उक्त आरोपीगण का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना पाए जाने से मौके पर उक्त शराब एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उक्त गिरफ्तारी की सूचना पर उनके परिजनों को दी गई| उक्त आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2),46 आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई| आदतन अपराधी प्रेमलाल कोल द्वारा रुपए पैसों का लालच देकर क्षेत्र के नवयुवकों को अपने चंगुल में फंसा कर उनसे अवैध शराब की तस्करी कराता था जिसे झगराखाण्ड थाना प्रभारी विजय सिंह की टीम ने धर दबोचा इस प्रकार की कार्यवाही से अन्य अवैध कारोबारियों में मचा हड़कम |

 

  • नाम आरोपीगण

1. अजय कुमार आ० सुरेश कुमार केवट उम्र- करीब 19वर्ष निवासी तेंदू टिकरा थाना झगराखाण्ड जिला कोरिया छत्तीसगढ़

2. प्रेम लाल आ० मोतीलाल कोल उम्र करीब 48 वर्ष निवासी गोलाई दफाई वार्ड क्रमांक 5 झगराखाण्ड जिला कोरिया छत्तीसगढ़

3. लाला आ० रामचंद्र बहेलिया उम्र- करीब 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 6 ईटाभट्ठा दफाई झगराखाण्ड थाना झगराखाण्ड जिला कोरिया छत्तीसगढ़

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय सिंह, प्रधान आरक्षक किशन चौहान, संदीप बागीस, जेंडर तिर्की, आरक्षक संजय पाण्डेय, कमलेश साहू, राजेश मिश्रा, ललित यादव, महिपाल मरावी, नवीन कुमार, अनिल जांगड़े एवं सैनिक भूपेंद्र की सराहनीय भूमिका रही

 

  • किशन शाह सहायक ब्यूरो चीफ कोरिया की  रिपोर्ट


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment