प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा दे लगातार एक वर्ष तक किया बलात्कार...गर्भवती होने पर शादी से किया इंकार... अब युवक हुआ गिरफ्तार ||Chhattisgarh Lions||
जनकपुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाले एक
आरोपी को गिरफ्तार किया है उक्त आरोपी युवक जिया उर्फ़ अश्विनी कुमार ने एक युवती
को प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा दे लगातार एक वर्ष तक करता रहा बलात्कार जब
उक्त युवती हुई गर्भवती तो शादी से किया साफ़ इंकार| उक्त मामला जनकपुर थाना क्षेत्र
अंतर्गत ग्राम सगरा का है जहां एक युवक ने एक युवती को शादी का झांसा देते हुए करीब
एक वर्ष से लगातार करते आ रहा था बलात्कार और जब युवती 7 महीने की गर्भवती हो गई और उक्त युवक से
शादी करने की बात करने पर उक्त युवक शादी करने से साफ़ इनकार करने लगा| जिससे तंग आ
उक्त युवती ने जनकपुर थाना पहुँच उक्त युवक के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई, तब उक्त शिकायत के आधार पर उक्त आरोपी
जिया उर्फ अश्विनी कुमार आ० राजेंद्र सिंह उम्र करीब 24 वर्ष ग्राम सगरा निवासी को जनकपुर
पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विवेक खलखो, एक टीम गठित कर उक्त आरोपी जिया उर्फ़ अश्विनी कुमार को 05.11.2020
को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 148/20 धारा 452,376(2)(घ)506 IPC के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही है| इस
प्रकार की कार्यवाही से ऐसे कृत करने वालो में भय का आलम छाया हुआ है ।
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट-
0 comments:
Post a Comment