Your Ad Here!

एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो...जोरदार सडक़ किनारे लगी रेलिंग में जा टकराई मौके पर एक की मौत...दो गंभीर रूप से घायल ||Chhattisgarh Lions||

एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो...जोरदार सडक़ किनारे लगी रेलिंग में जा टकराई मौके पर एक की मौत...दो गंभीर रूप से घायल ||Chhattisgarh Lions||

राजधानी रायपुर के टाटीबंध भिलाई रोड पर बीती देर रात एक बड़ी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो सडक़ किनारे लगे रेलिंग में जा टकराई, उक्त सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार में सवार उक्त युवक के दो दोस्त भी गम्भीर रूप से घायल हो गई। उक्त घटना की सुचना पाते ही आमानाका पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंच जांच की गई। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भिलाई नगर के तीन युवक नितिश यादव (24), शुभम पाण्डेय एवं वैभव तिवारी (25) जो बीती शाम-रात रायपुर घूमने के लिए आए थे और खाना खाने के बाद देर रात वापस भिलाई लौट रहे थे, तभी उनकी तेज रफ्तार कार टाटीबंध चौक से आगे भिलाई रोड पर अनियंत्रित हो सडक़ किनारे लगी रेलिंग से जोरदार जा टकराने के बाद उक्त कार वापस रेलिंग में जा घुसी। उक्त हादसे में कार सवार एक युवक नितिश यादव की मौके पर मौत हो गई। बाकी दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना के बाद आमानाका पुलिस मौके पर पहुंचकर बचाव में लगी रही। उक्त संबंध में पुलिस ने यह भी बताया की उक्त हादसे में घायल तीनों युवकों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन गंभीर रूप से घायल एक युवक ने दम तोड़ दिया। बाकी दो को चोंटे आई है। उक्त कार ठेकेदार युवक वैभव तिवारी की है। उक्त घटना के जानकारी पुलिस द्वारा उक्त युवको के परिजनों को देकर आगे की कार्यवाही की जा रही है | 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment