Your Ad Here!

युवती को शादी का झांसा दे 7 माह तक किया अनाचार ...गर्भवती होने पर युवती ने की शिकायत तब आरोपी हुआ गिरफ्तार

युवती को शादी का झांसा दे 7 माह तक किया अनाचार ...गर्भवती होने पर युवती ने की शिकायत तब आरोपी हुआ गिरफ्तार 



राजधानी रायपुर का एक मामला प्रकाश में आया है जहां शादी का झांसा देकर युवती से अनाचार किया गया जब   उक्त  युवती गर्भवती  हुई तो उक्त  आरोपी द्वारा उक्त युवती से शादी करने को सीधे मना  कर दिया.उक्त वजह से तंग आकर उक्त  पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी तथा उक्त शिकायत के पश्चात्  पुलिस ने  उक्त आरोपी नोहर निषाद को गिरफ्तार कर लिया है. उक्त   मामला पंडरी थाना क्षेत्र का है. उक्त मामले के संबंध में पंडरी थाना प्रभारी याकूब मेमन ने जानकारी देकर बताया कि रायपुर की निवासी 19 वर्षीय उक्त  युवती के घर के पास धरसींवा मोहंदी का रहने वाला उक्त आरोपी  नोहर निषाद का आना- जाना बना हुआ था. तथा उक्त वजह से ही करीब एक वर्ष पूर्व उक्त  दोनों के बीच गहरा तालुकात  हो गया .के पश्चात् उक्त आरोपी नोहर निषाद  ने उक्त युवती को शादी का झांसा देकर उक्त पीड़िता के साथ कई बार शारिरिक संबंध बनाया. तथा उक्त पीड़िता जब 7 महीने की गर्भवती हुई  तब उक्त आरोपी नोहर निषाद द्वारा उक्त युवती से  शादी करने को साफ़  इंकार कर दिया. उक्त बात से तंग आकर उक्त पीड़िता ने दिनांक 03/01/2021 दिन रविवार को थाना  पहुचकर उक्त मामले की  शिकायत दर्ज कराई उक्त शिकायत को गंभीरतापुर्वक लेते हुए प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने उक्त .आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |.

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment