Your Ad Here!

376 की घटना को दे अंजाम 17 वर्षो से फरार... आरोपी अब हुआ गिरफ्तार

 

376 की घटना को दे अंजाम 17 वर्षो से फरार... आरोपी अब हुआ गिरफ्तार

 छत्तीसगढ़ के तेज तर्रार  पुलिस महानिदेशक डी. एम. अवस्थी जी के निर्देशानुसार अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु उक्त निर्देश पर नव नियुक्त पुलिस महानिदेशक सरगुजा रेंज आर. पी. साय के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक कोरिया चंद्र मोहन सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ०  पंकज शुक्ला, उप पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में भयमुक्त वातावरण कायम करने अपराधियों की धरपकड़ हेतु बड़ा अभियान चलाया गया था। जिसके तारतम्य में धारा 376 भादवि. का फरार आरोपी विजेंद्र उर्फ बैगा आत्मज रामजतन पनिका निवासी भांडी बैकुंठपुर जो करीब  17 वर्षों से फरार चल रहा  था तथा  दूसरे राज्य / जिले में लुक छिप कर रह रहा था। उक्त आरोपी की तलाश विगत कई वर्षों से पुलिस कर रही थी। जो कभी-कभार  मौका देखकर लुक छिप कर अपने परिजानो  से  मिलने-जुलने को  घर आता था। उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु थाना प्रभारी के .के. शुक्ला द्वारा एक विशेष  टीम संगठित कर पतासाजी किजा रही  थी  । व दिनांक 05/01/ 2021 दिन मंगलवार   को तडके 4:00 बजे के दरमियान उक्त  आरोपी विजेंद्र उर्फ बैगा के घर आने की सूचना प्राप्त होने  पर कोतवाली पुलिस द्वारा बड़ी तेजी से घेराबंदी कर उक्त आरोपी को आखिर गिरफ्तार कर लिया गया ।तथा उक्त आरोपी को आगे की कार्यवाही हेतु उसे  मा. न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया । उक्त संपूर्ण कार्यवाही में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला के हमराह टीम उपनिरीक्षक गंगा साय पैकरा , सउनि महेश कुशवाहा, प्र.आ. शशि भूषण एवं आरक्षक विमल जैसवाल, जगदीश साहू, सुरेन्द्र भगत की सराहनीय भूमिका रही |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment