Your Ad Here!

बाइक और बंदर की जोरदार टक्कर से मौके पर बंदर की हुई मौत ...बाइक चालक और सवार हुए घायल,वन अमले की बड़ी लापरवाही

 

बाइक और बंदर की जोरदार टक्कर ... बंदर की हुई मौत बाइक चालक और सवार हुए घायल,वन अमले की बड़ी लापरवाही  

केल्हारी थाना क्षेत्र  अन्तर्गत पसौरी में एक मोटरसायकल में सवार दो  लड़को का बंदर से हुआ टकराव उक्त ताबड़तोड़ टकराव में मौके पर ही उक्त बंदर की मौत हो गई ,ग्रामीणों के अनुसार  उक्त बंदर जो मोटरसायकल सवार लड़को पर  हमला करने को दौडा था उक्त दौरान मोटरसायकल की रफ्तार अधिक होने के कारण से उक्त बंदर मोटरसायकल से जा टकराया उक्त वजह से ही उक्त बंदर की मौके पर मौत हो गई |वहीं मोटरसायकल चालक सहित सवार नाबालिग उक्त लड़के को भी काफी ज्यादा चोटें आई हैं। उक्त दोनों घायलों स्थिति को  देखते हुए उनके  परिजनों द्वारा  उक्त दोनों को उपचार हेतु मनेन्द्रगढ ले जाया  गया है बताया जा रहा है की  उक्त  दुर्घटना के  पश्चात् मृत बंदर की लावारिश लाश वहीं सडक के किनारे खेत में पडी हुई है। गौर करने वाली बात है की  इन दिनों बंदरों का झुण्ड उक्त क्षेत्र की बस्तियों में देखी जा सकती है।उक्त बंदरो के आतंक से ग्रामीण आये दिन परेशान होकर अपने फसलों  और सब्जियों को बचाने में सारा दिन उन्हें चौकन्ना रहना पड़ता है इसके बावजूद भी ढीठ बंदरों के टोली के मुखिया बंदर ग्रामीणों के करीब जाकर उक्त  ग्रामीणों को दौडाने में नही चूकते,? उक्त बंदरो के आतंक की सुचना वनपरिक्षेत्र अधिकारी को दिए जाने के बाद भी दो दिनों से  वन अमलो द्वारा उक्त बंदर को हटाने उक्त दिशा में कोई कार्यवाही नही की जा रही |

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment