अब जगह बदल कर ग्राम चनवारीडांड में सजने लगे 52 परियो की महफ़िल...पुलिस के साथ खेला जा रहा टॉम एंड जेरी का खेल...
हम आपको बता दें कि मनेन्द्रगढ़ थाना
के युवा जोशीले थानेदार द्वारा जब से जुआ फड़ सहित अवैध कारोबारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही
करना शुरू किया तब से उक्त जुआ फड़ सहित
अवैध कारोबारी सक्ते में आ गए हैं तथा इस कड़कती ठंड में उनके छूटने लगे पसीने
सूत्रों के अनुसार अब बेचारे क्या करें आदत से मजबूर अब तो जगह बदल-बदल कर ग्राम
पंचायत चनवारीडांड को बना रहे अपना ठिकाना जहां पैर पसार फिर से 52
परियो की सजा
रहे महफिल इस प्रकार से उक्त जुआ फड़ संचालको द्वारा पुलिस के साथ टॉम एंड जेरी का
खेल खेला जा रहा है| सूत्र यह भी बताते हैं कि उक्त जुआरियों को मौके पर ही बड़े
आसानी से 10% से 20% ब्याज पर फाइनेंस
की सुविधा भी उपलब्ध है, इसके अतिरिक्त खाने पीने की चीजें जैसे- पान, गुटखा,
सिगरेट, पानी, शराब आदि की भी बेहतर सुविधाएं उपलब्ध है |
- राजू मिश्रा की खबर -
0 comments:
Post a Comment