Your Ad Here!

एक बाल मजदूर के आटा चक्की में गिर जाने से हुई बड़ी दर्दनाक मौत ...शव को देख लोगो के उड़े होश पुलिस कर रही जाँच

एक बाल मजदूर के आटा चक्की में गिर जाने से हुई बड़ी दर्दनाक मौत ...शव को देख लोगो के उड़े होश पुलिस कर रही जाँच 


जयपुर सिटी में दिनांक 03/04/2021 दिन  रविवार को एक बड़ी  दर्दनाक घटना हो गई जहां एक गरीब  बाल मजदूर की आटा  चक्की में फंस जाने  से उक्त बाल मजदुर की बड़ी दर्दनाक  मौत हो गई. वही उक्त आटा चक्की में फंसे उक्त बाल मजदूर के मृत शरीर  को देखकर लोग हक्के -बक्के रह गये उक्त सभी की आँखे फटी -की -फटी रह गई उक्त दुर्घटना के हुए शिकार उक्त बाल मजदूर  का नाम अमित दास बताया जा रहा है.उक्त बाल मजदूर का  शरीर उक्त  आटा चक्की के रोलर में इस तरह से फंस गया कि उसे निकाल पाना बड़ा मुश्किल हो गया.था  व घटना स्थल पर  सिविल डिफेंस की टीम पहुचकर उक्त आटा  चक्की  को काटकर उक्त चक्की में फंसे बाल मजदूर के मृत शरीर  को किसी तरह बाहर  निकाला जानकारी के अनुसार उक्त घटना नाहरगढ़ रोड पर स्थित गोविंद राव जी वाले  सड़क क्षेत्र  में हुआ. उक्त मृतक  अमित दास जो करीब 16 वर्ष का था जो  उक्त  आटा चक्की में करीब  2 महीनों से अनाज के  वजन करने  का काम कर रहा  था. उक्त मृतक अमित दास दिनांक 03/01/2021 दिन रविवार शाम को उक्त आटा चक्की के ऊपर बने छज्जे पर रखी अनाज की बोरी निकाल रहा था.उक्त  दौरान  अनाज की बोरी का वजन ज्यादा  होने के कारण उक्त अमित दास का  संतुलन बिगड़ गया और वह बोरी सहित मशीन में जा गिरा. गिरते ही वह बड़ी तेजी से चिल्लाया.तब उसकी चीख सुनकर ऑपरेटर ने जब तक मशीन बंद करता तब तक उक्त अमित दास चलती मशीन के रोलर के अन्दर जा फंसा उक्त वजह से मौके पर ही बड़ी दर्दनाक मौत हो गई. उक्त घटना होते ही उक्त क्षेत्र में बड़ा कोलाहल  मच गया.वहा लोगो का भारी हुजूम भी लग गया  उक्त खबर पाते ही . स्थानीय विधायक के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी घटना स्थल  पर पहुंच कर . पहले लोगों द्वारा उक्त आटा चक्की से उक्त मृतक अमित दास के शरीर को बाहर निकालने की बहुत कोशिश की.गई  लेकिन उन्हें कामयाबी  नहीं मिली. तथा बाद में सिविल डिफेंस की टीम  मौके पर पहुंच बड़ी मशक्कत के पश्चात् उक्त  आटा चक्की को काटकर उक्त बाल मजदुर अमित दास के मृत शरीर को बाहर निकाला. गया उक्त मृतक अमित दास जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला था. एवं  यहां अपनी माता  और छोटे भाई के साथ रहता था. पुलिस द्वारा उक्त मामला दर्ज कर विवेचना  की जा रही है.|


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment