गहरी नींद में सो रहा था घर मालिक ...मौके का फायदा उठा चोर ले उड़े 35,000/- रूपये नगदी व जेवरात
राजधानी रायपुर के
अभनपुर थाना क्षेत्र बकतरा ग्राम में हुए चोरी का एक मामला सामने आया है जहा उक्त चोरों ने
मौका देख मकान में घुसकर नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर घटना को दिया अंजाम । उक्त चोरी के दौरान उक्त घर का मालिक घर के अंदर गहरी नींद में सो रहा
था। जब घर के अन्य सदस्य वहा पहुंचे तो उनका ध्यान कमरे में बिखरे पड़े सामान तथा आलमारी
के टूटे लॉकर पर गया।तो चोरी की शंका होने पर तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दी गई उक्त सूचना पाते ही अभनपुर
थाने की टीम द्वारा उक्त मामले की छान बीन की जा रही है। उक्त चोरी की घटना के संबंध में पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि उक्त पीड़ित जो इलेक्ट्रिशियन हैं। और उसके
पिता अभनपुर में एक फर्नीचर की दुकान में काम करते हैं। उक्त इलेक्ट्रिशियन शीतल अपने
घर में ताला लगाकर दिनांक 03/01/2021
दिन रविवार को सुबह
अपनी मां के साथ एक रिश्तेदार के घर सगाई कार्यक्रम में गया था वही उक्त कार्यक्रम के बीच से उसके पिता घर आए और खाना
खाकर सो गए। शाम को जब शीतल लौटा तो घर का कुछ सामान गायब था । उसका
विधुत तार का एक बंडल नहीं मिल रहा
था। तब उसने अपने पिता से पूछा, लेकिन उनके पिता
को उसके बारे में कुछ भी पता नहीं था। जब
शीतल कमरे के अंदर गया तो सारा सामान उथल-पुथल
पड़ा हुआ था। और आलमारी भी खुली थी, उक्त आलमारी के लॉकर में रखे 35 हजार रुपए और चांदी की पायल, व सोने के टॉप नहीं मिले। तब चोरी की शंका होने
पर उन्होंने उक्त घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी
के पश्चात् पुलिस द्वारा उक्त मामले की जाँच की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment