Your Ad Here!

सोते हुए पति को पत्नी ने कुल्हाड़ी से मार उतारा मौत के घाट ...तीन बच्चो सहित कुएं में कूद करी आत्महत्या का प्रयास

सोते हुए पति को पत्नी ने  कुल्हाड़ी से मार उतारा मौत के घाट ...तीन बच्चो सहित कुएं में कूद करी आत्महत्या का प्रयास 

पेण्ड्रा थाना क्षेत्र का सनसनीखेज एक मामला सामने आया है जहां  एक  35 वर्षीय महिला ने घर में सो रहे पहले अपने पति को  कुल्हाड़ी से  मार कर उसे मौत के घाट उतारी  उसके बाद उक्त महिला ने अपने 3 मासूम बच्चियों के साथ खुद भी वह कुएं में कूद गई. और बड़ी चीख पुकार  की आवाज लगाने लगी तब उक्त महिला की चीख पुकार सुनकर वहा  पहुंचे लोगों द्वारा  बच्चों सहित उक्त महिला  को कुएं से बाहर  निकाला.उक्त प्रकरण  पेण्ड्रा थानाक्षेत्र के आमाडांडा डोंगरापारा क्षेत्र  का है, वहां रहने वाला अनुरूप सिंह पैकरा  जो अपनी पत्नी और तीन बच्चियों  के साथ रहता था तथा  बीती रात को वह अपने  परिवार के साथ सो रहा था.तथा  सुबह के समय से उक्त अनुरूप सिंह पैकरा के  पत्नी  दिगामी रूप से अस्वस्थ चल रही  थी    उक्त दौरान उसकी पत्नी विद्या ने सोए हुए अनुरूप सिंह को  पहले कुल्हाड़ी से मारकर उसे मौत के घाट उतार  दी, उसके बाद वह अपने तीनों बच्चियो  को लेकर गांव के कुएं में सीधे कूद गई और बड़ी चीख पुकार करने लगी उक्त चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने जैसे- तैसे कुएं से उक्त बच्चों सहित उक्त महिला को भी , बिना देरी किये  रस्सी की मदद से उक्त सभी को कुएं से बाहर निकाला, तथा  108 संजीवनी एक्सप्रेस द्वारा उक्त सभी को  जिला अस्पताल में उपचार हेतु  के लिए भर्ती करा दिया गया . उक्त तीनों बच्चो में  ईशा पैकरा, कृति पैकरा,की हालत गंभीर बताई जा रही है एवं  तनु पैकरा की स्थिति खतरे से बाहर है उक्त प्रकरण में  पेण्ड्रा पुलिस द्वारा उक्त पति  की हत्यारिन विद्या पैकरा को अपने गिरफ्त में  लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment