Your Ad Here!

नेशनल हाईवे पर बदमाश चाकू की नोक पर लूट की घटनाओ को दे रहे अंजाम ...ट्रक चालक को बनाया शिकार 6000/- रुपये लूटकर हुए फरार

नेशनल हाईवे पर बदमाश चाकू की नोक पर लूट की घटनाओ को दे रहे अंजाम ...ट्रक चालक को बनाया शिकार 6000/- रुपये लूटकर हुए फरार 

राजधानी रायपुर सिटी के हाइवे पर इन दिनों  राहगीरों से लूट- पाट करने वाले गैंग बड़े  सक्रिय हो गए हैं। बताया जा रहा है की उक्त गैंग द्वारा  चाकू की नोक पर लोगों को डराया धमकाया  जाता  है, तथा लोगो से रुपए छीनकर आरोपी वहा से नव दो ग्यारह हो जाते हैं। इस प्रकार की घटना दिनांक 03/01/2021 दिन  रविवार की रात भाटागांव क्षेत्र  मे घटी है । जहां एक ट्रक चालक का रास्ता रोककर उक्त लुटेरों द्वारा उक्त ट्रक चालक को चाकू दिखाकर धमकाते हुए उसके पास रखे रुपियो को  छीन लिया । के पश्चात् उक्त आरोपी बाइक से फरार हो गए। उक्त घटना के बारे में पीड़ित  ट्रक चालक टेकराम ने जानकारी देकर  बताया कि वह  धमतरी का रहने वाला है। जो रविवार की रात हीरा फेरोलाईज नाम की कंपनी उरला मे है, उक्त कंपनी से प्लांट का राखड़ भरकर कुरूद के लिये अपने साथी गोलू के साथ निकला  था। तथा रात्रि  करीब 1 बजे के दरमियान भाटागांव ओवरब्रिज पर जैसे ही पहुंचा था। की पीछे से दो मोटरसायकल पर  सवार व्यक्ति  आ रहे थे। उक्त व्यक्तियों  ने मुझे इशारे से रुकने को कहा। और  अपनी मोटरसायकल को  ट्रक के सामने रोक दिए तो  मैंने भी ट्रक को  रोक दिया । तब उक्त व्यक्ति ने अपने  दूसरे साथी को पचपेड़ी नाका तक छोड़ने को कहा। जिस पर मैंने हां कह दिया। और उक्त मोटरसायकल  सवार का साथी कंडक्टर के बाजू से  ट्रक में  सवार हो गया। वही दूसरा व्यक्ति  चालक याने मेरी  ओर खड़ा था। इधर, कंडक्टर की तरफ से ट्रक में घुसे व्यक्ति  ने चाकू निकाल लिया। फिर मुझे और मेरे साथी को जान से मारने की धमकी देकर मुझसे पैसा मांगने लगा। तो मै जान बचाने के चलते डर से अपने पास रखे 6 हजार रुपए उक्त व्यक्ति को दे  दिया । इसके बाद पैसा लेकर उक्त दोनों व्यक्ति मोटरसायकल  से भाग गये । लेकिन रात का समय होने से हम लोग  मोटरसायकल का नंबर नहीं देख पाए। ट्रक चालक ने यह भी बताया की उक्त घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है पुलिस द्वारा उक्त लुटेरो को पतासाजी की जा रही है |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment