ऑपरेशन क्लीन का चमत्कार ...चाकू सहित आरोपी हुआ गिरफ्तार
रायपुर शहर में पुलिस
द्वारा चलाये जा रहे ताबड़तोड़ ऑपरेशन क्लीन
का चाकूबाजों व अड्डेबाजों में अब बड़ा खौफ
देखने को मिल रहा है। पुलिस द्वारा बाइक से शहर के चप्पे -चप्पे में दो घंटे तक चले उक्त जांच अभियान में खंगाल कर करीब
150 लोगों की तलाशी लिए जाने के दौरान तेलीबांधा
थाना क्षेत्र में वहीद खान के पास से पुलिस ने चाक़ू बरामद कर उक्त आरोपी
के विरुद्ध आर्म्स ऐक्ट के तहत कार्यवाही की गई. जानकारी के अनुसार एसएसपी अजय यादव द्वारा
उक्त चाकूबाजो और अड्डेबाजो पर बड़ा शिकंजा कसने महीने भर पहले ही उक्त ऑपरेशन क्लीन अभियान की शुरुआत की गई थी।
0 comments:
Post a Comment