जानकरी के अनुसार जिला – गोरखपुर में
स्पेशल टास्क फ़ोर्स की टीम ने दिनांक 23/06/2020 दिन मंगलवार को संध्या खुखुंदू
क्षेत्र से एक फर्जी शिक्षक और सेवानिवृत्त हुए बाबू
को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है की शिक्षक पर अपने रिश्तेदार सेवानिवृत्त बाबु के
साथ मिलीभगत कर फर्जी मार्कशीट बनवाकर नौकरी करने का आरोप है उक्त दोनों के विरुद्ध
खुखुंदू थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है। पूछताछ के दौरान दोनों ने राज्य के कई
जिलों में सैकड़ों लोगों को फर्जी दस्तावेज मुहैया कराना कबूला है। जी हाँ हम आपको
बता दे की गिरफ्त में आया शिक्षक पूर्व में वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन -
पोषण किया करता था और बाद में वह अपने रिश्तेदार के साथ
मिलकर फर्जी बी.ए और बी.एड की डिग्री हासिल कर वह शिक्षक बन गया तथा मुखबिरों
द्वारा स्पेशल टास्क फ़ोर्स गोरखपुर के प्रभारी श्री सत्य प्रकाश सिंह जी को कुछ
दिन पूर्व सूचना दी गयी थी की भलुअनी क्षेत्र के जमुना छापर विद्यालय में पदस्त शिक्षक
नथुनी प्रसाद का बी.ए और बी.एड का मार्कशीट फर्जी है। जांच में आरोप सही मिलने के
बाद स्पेशल टास्क फ़ोर्स ने खुखुंदू के शेरवा बभनौली निवासी शिक्षक नथुनी प्रसाद को
गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि उसने अपने रिश्तेदार मदन मोहन मालवीय
महाविद्यालय के सेवानिवृत्त बाबू शिव
प्रसाद के सहयोग से फर्जी मार्कशीट बनवाया था। सुराग मिलते ही स्पेशल टास्क फ़ोर्स
ने चकिया थाना क्षेत्र के भाटापरानी निवासी शिव प्रसाद को भी गिरफ्तार कर लिया। कार्यवाही
करने वाली स्पेशल टास्क फ़ोर्स में श्री एस.एन सिंह,श्री आशुतोष तिवारी,श्री आलोक
राय, श्री यशवंत सिंह आदि शामिल रहे। स्पेशल टास्क फ़ोर्स के
इंस्पेक्टर श्री सत्य प्रकाश सिंह जी ने जानकारी देकर बताया कि फर्जी दस्तावेज के
आधार नौकरी कर रहे एक शिक्षक और सेवानिवृत्त बाबु को
गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उक्त जांच में कई और नाम भी सामने आए हैं। जल्द ही उनको
भी पकड़ लिया जाएगा।
इस प्रकार से गोरखपुर स्पेशल टास्क फ़ोर्स द्वारा की गयी कार्यवाही का छत्तीसगढ़ लायंस आभार व्यक्त करता है और ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ राज्य में भी स्पेशल टास्क फ़ोर्स टीम नियुक्त कराना चाहिए जिससे इस क्षेत्र में भी शासन से जालसाजी कर फर्जी तरीके से हजारो की तादाद में नौकरी कर रहे उक्त फर्जियो को करार सबक मिल सके |
0 comments:
Post a Comment