2 दिवस की अबोध मासूम बच्ची
को चाकू और ब्लेड मार उतारा मौत के घाट...कातिल नाना-नानी हुते
गिरफ्तार...
राजधानी
भोपाल के अयोध्या नगर क्षेत्र में दो दिवस की अबोध बच्ची का शव मिलने पर पुलिस ने उक्त
मामले में उक्त बच्ची के नाना-नानी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है| पुलिस
से मिली जानकारी के अनुसार उनकी पुत्री का एक लड़के से अवैध संबंध हो जाने के बाद वह
गर्भवती हो गई थी और बीते दिनों उसने उक्त बच्ची को जन्म दिया था| उक्त कुंवारी पुत्री
ने बच्ची को जन्म दिया तो लोकलाज के डर से नाना-नानी ने ही उक्त मासूम बच्ची की हत्या
कर दी|
पुलिस के अनुसार:-
नाना-नानी
ने रात के अंधेरे में 2 दिवस की अबोध बच्ची को पहले चाकू से गोदा फिर ब्लेड मारा और जब बच्ची की मौत हो गई तो रात के अंधेरे
में उक्त बच्ची की शव को झाड़ियों में फेंक दिये| उक्त घटना भोपाल के अयोध्या नगर
इलाके में कुछ दिवस पूर्व 2 दिवस की उक्त बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला था| बच्ची के शव पर कई घाव के
निशान देख प्रारंभिक तौर पर पुलिस को लगा कि किसी जानवर ने उक्त बच्ची की जान ली
होगी| किन्तु पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नुकीले औजार से चोट पहुंचाने की बात सामने
आई| उक्त पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार उक्त बच्ची के शरीर पर नुकीले औजार से 80 से अधिक घाव
पहुंचाए गए थे| उसके बाद जांच की दिशा ही बदल गई और पुलिस हत्या मानकर मामले की
तहकीकात में जुट गई| वहीँ पुलिस के सामने यह प्रथम बड़ी चुनौती थी जो उक्त बच्ची के
माता-पिता को ढूंढने की उसके लिए पुलिस ने शव मिलने के एक सप्ताह के भीतर जन्म
लेने वाली बच्चियों के संबंध में अस्पतालों से जानकारी एकत्रित किया और साथ ही
घटना स्थल से 5 किलोमीटर की दूरी तक लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला गया| जांच के
दौरान घर में डिलिवरी कराने वाली दाई विद्याबाई और उसके पति पूरन सिंह के संबंध
में जानकारी पुलिस के हाथ लगी| तब पुलिस ने पूरन सिंह अहिरवार और उसकी पत्नी विद्याबाई
से जब सख्ती से पूछताछ की तो उक्त मामले का खुलासा कर दिये जिसके बाद उक्त दोनों नाना-नानी
ने अपना जुर्म कबूल कर लिये और बताये कि उनकी पुत्री का एक युवक से अवैध संबंध
बनाने के बाद जनवरी माह में वह गर्भवती हो गई थी परिवार की बदनामी न हो उक्त वजह से गर्भवती पुत्री की जचकी माँ विद्याबाई ने घर पर ही कराई. पुलिस ने उक्त घटना
में प्रयुक्त चाकू और ब्लेड को जब्त कर आगे की कार्यवाही कर रही है |
0 comments:
Post a Comment