Your Ad Here!

BREAKING :: नाबालिक लड़की द्वारा बात नहीं करने से खफा आक्रोशित हो...सिरफिरे आशिक ने लड़की को ब्लेड मार... हुआ फरार...पुलिस कर रही तलाश

BREAKING :: नाबालिक लड़की द्वारा बात नहीं करने से खफा आक्रोशित हो...सिरफिरे आशिक ने लड़की को ब्लेड मार... हुआ फरार...पुलिस कर रही तलाश 



राजधानी रायपुर  का एक झकझोर कर देने वाला मामला सामने आया है| जहाँ नाबालिक लड़की के प्यार में मदहोश सरफिरे आशिक ने उक्त लड़की के उससे बात नहीं करने व मिलने-जुलने से साफ़ इंकार करने पर उक्त सरफिरे आशिक ने आवेश में आकर लड़की पर ब्लेड से वार कर दिया। उक्त मामले की जानकारी देते हुए उरला थाना प्रभारी अमित तिवारी ने बताया कि उक्त घटना 01 अक्टूबर2020 दिन  गुरुवार शाम की है जब बेन्द्री रोड के नजदीक उक्त नाबालिक 17 वर्षीय लड़की पर आरोपी छोटू सतनामी ने उस पर ब्लेड से वार कर दिया। उक्त नाबालिक लड़की ने पुलिस को बयान देकर बताया कि उक्त सरफिरा आशिक छोटू सतनामी जो लगातार कई दिनों ने उससे जबरजस्ती छेड़छाड़ कर बात करने की ज़ीद करता था| जिस पर उक्त लडकी ने उससे बात करने व मिलने-जुलने से साफ़ इंकार कर दिया था| उसके बाद उक्त सरफिरा आशिक छोटू सतनामी ने उक्त पूरी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया । उक्त नाबालिक लड़की को घटना के बाद उसके परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ ईलाज पश्चात् उसे घर भेज दिया गया है। पुलिस ने उक्त आरोपी छोटू सतनामी के विरुद्ध IPC की धारा 294,323, 324, 341, 354(क), 354(ख), 506 व पास्को एक्ट की धारा 12 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उसकी तलाश में जुट गयी है। फिलहाल आरोपी पुलिस के पकड़ से फरार बताया जा रहा है।

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment