Your Ad Here!

रेलवे ई-टिकट की कई वर्षो से कालाबाजारी करने वाले व्यक्ति को RPF संयुक्त टीम ने धर दबोचा... अन्य ई-टिकट कारोबारियो में दहसत का आलम...

रेलवे ई-टिकट की कई वर्षो से कालाबाजारी करने वाले व्यक्ति को RPF संयुक्त टीम ने धर दबोचा... अन्य ई-टिकट कारोबारियो में दहसत का आलम...



दिनांक 03/10/2020 को रेलवे सुरक्षा बल द०पु०म०रे० मनेन्द्रगढ़ में पदस्त सहायक उप निरीक्षक एस०के० नाग को मुखबिर द्वारा सुचना मिली की नागपुर जिला कोरिया में स्थित दुकान के संचालक संजीव कुमार द्वारा रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी की जा रही है उक्त सुचना मिलते ही ASI नाग द्वारा संयुक्त RPF टीम सहित नागपुर जिला कोरिया में स्थित दुकान में छापामारी कार्यवाही कर रेलवे ई-टिकट की काला बाजारी का कारोबार करने वाले उक्त संजीव कुमार के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रेल अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उक्त संजीव कुमार के पास से उसकी पर्सनल आई०डी जिसके तहत उक्त संजीव कुमार द्वारा बनाए गए 25 नग ई-टिकट को जब्त कर लिया गया उक्त संबंध ASI नाग ने जानकारी देकर बताया की उक्त आरोपी संजीव कुमार जो करीब 3 वर्षो से रेल ई-टिकट की कालाबाजारी कर रेलवे को लाखों रुपए का चूना लगाते आ रहा था| उक्त कार्यवाही से समस्त क्षेत्रो में रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करने वाले अन्य टिकट दलालो में हड़कम मचा हुआ है ASI नाग ने कहा की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी |


  • यीशै दास की रिपोर्ट – छत्तीसगढ़ लायंस न्यूज़

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment