करीब 1 करोड़ के गांजा सहित वाहन को जप्त करने में पुलिस ने महारथ हासिल की… ट्रक ट्राले में गोपनीय तौर पर स्पेशल बॉक्स बना की जा रही थी तस्करी...
छत्तीसगढ़ राज्य में विगत कुछ महीनो से क्रमवार अवैध मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी
करने वालों पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही करते आ रही है। प्रदेश में उक्त नशे के कारोबार
उजागर होने के बाद अब डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस भी एक्शन मोड पर आ चुकी है
तथा उक्त दिशा में कार्यवाही करते हुए मंदिर हसौद क्षेत्र से 1 करोड़ रुपए का गांजा बरामद
किया गया है जानकारी के अनुसार उक्त गांजे को ग्राहकों व डिलरों तक पहुंचाने पुलिस
को गुमराह करने हेतु ट्रक के ट्राले में छिपाकर लाया जा रहा था। उक्त मामले में
डीआरआई (DRI Raipur) ने ट्रक चालक सहित तीन अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हम बता दें कि
डीआरई द्वारा जब्त किये गए उक्त गांजे की वजन
450 किलो ग्राम है जिसकी अनुमानित कीमत 90 लाख रूपये आंकी गयी है।
परिवहन में प्रयुक्त वाहन सहित उक्त मादक पदार्थ गांजा को एनडीपीएस अधिनियम के तहत
जब्त कर गांजा परिवहन में संलिप्त व्यक्तियों को भी गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही
की जा रही है।
0 comments:
Post a Comment