Your Ad Here!

पति द्वारा दहेज़ की मांग एवं पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो/फ़ोटो वायरल करने की धमकी दिए जाने से तंग आ महिला ने अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराई शिकायत...पुलिस कर रही जाँच

पति द्वारा दहेज़ की मांग एवं पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो/फ़ोटो वायरल करने की धमकी दिए जाने से तंग आ महिला ने अपने पति के विरुद्ध दर्ज कराई शिकायत...पुलिस कर रही जाँच 

राजधानी रायपुर में एक विवाहित महिला ने अपने ही पति के विरुद्ध अश्लील मैसेज व आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए उक्त संबंध में महिला ने स्क्रीनशॉट भी माना कैंप थाना पुलिस को सौंप दी है । उक्त महिला का विवाह करीब डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ था, किन्तु छह महीने से वह अपने पति से अलग रहने लगी थी। जानकारी के अनुसार, माना कैंप निवासी उक्त महिला का विवाह फरवरी 2019 में बैकुंठपुर, रायगढ़ के असीम पाण्डेय के साथ हुई थी। महिला का आरोप है कि विवाह के कुछ दिनों बाद पति द्वारा दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जा रहा और उसके बाद फरवरी 2020 में उक्त महिला को पति ने मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया था। तब से उक्त महिला अपने मायके में आकर रह रही है। उक्त महिला का आरोप है कि उसके पति असीम पाण्डेय ने अपने अलग-अलग मोबाइल नंबर से उसे और उसकी मां को लेकर अश्लील मैसेज किया। और उक्त महिला के दोस्तों को भी गंदे-गंदे मैसेज भेज रहा था। उक्त महिला का आरोप वह भी है कि शादी के बाद उसके पति ने उनके निजी क्षणों का वीडियो और फोटो भी वायरल करने की धमकी दे रहा था। जिससे तंग आ उक्त महिला ने उक्त संबंध में स्क्रीनशॉट भी पुलिस को सौंप दिया है उक्त आधार पर पुलिस विवेचना कर रही है ।


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment