Your Ad Here!

छात्र नेता पर चाकू से हुआ वार... गंभीर दशा में पहुंचा अस्पताल...दशा नाजुक...छात्र संगठन में फैला आक्रोष...

छात्र नेता पर चाकू से हुआ वार... गंभीर दशा में पहुंचा अस्पताल...दशा नाजुक...छात्र संगठन में फैला आक्रोष... 

राजधानी रायपुर में नशे के आदि हो चुके नशेड़ियो द्वारा नशे में या नशे के लिये चाकूबाजी का दौर जो रुकने का नाम नही ले रहा है। उक्त घटना रायपुर शहर के विधानसभा थाना क्षेत्र का है जहाँ जोगी कॉग्रेस छात्र संगठन के ग्रामीण विधानसभा के अध्यक्ष अजय देवांगन पर जानलेवा हमला किया गया है उक्त घटना से अजय देवांगन गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । हम आपको बता दे कि अजय देवांगन 03.10.2020 दिन शनिवार की रात्रिकालीन वह अपना काम समाप्त कर सड्डू स्थित अपने घर की ओर जा रहा था । उक्त दौरान चांदनी चौक के पास से तीन लडको ने उसका रास्ता रोक उनके मोबाइल और पर्स को छीनने की कोशिश करने लगे तभी अजय देवांगन ने उनका विरोध किया तो आरोपी किशन साहु ने अपने दो अज्ञात साथियो के साथ अजय पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया उक्त शोर-शराबा, हो-हल्ला सुनकर उक्त क्षेत्र में जग रहे कुछ लोगो ने उक्त दिशा में दौड़ कर देखा कि अजय देवांगन खुन से लथपथ गंभीर दशा में सड़क पर गिरा पडा है, जिसे मौके पर से लोगो ने उठाकर मेकाहारा हॉस्पिटल में उपचार हेतु पहुँचाया जहां डॉक्टरो ने उक्त अजय देवांगन की दशा नाजुक बताई जा रही है। उक्त घटना की खबर पाते ही जोगी छात्र संगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू एवं अन्य बडी संख्या में जोगी कॉग्रेस के कार्यकर्ता मेकाहारा हॉस्पिटल पहुंचे और कानून व्यवस्था पर कई सवाल उठाने लगे। जानकारी के अनुसार कोई रंजिश न होने के बावाजुद लूट की नियत से चाकू मारा गया है जिससे छात्र संगठन में कानून के प्रति फैला रहा है आक्रोष |

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment