Your Ad Here!

अवैध नशे के कारोबारी हुए गिरफ्तार..पोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ||Chhattisgarh Lions||

अवैध नशे के कारोबारी हुए गिरफ्तार..पोड़ी पुलिस की बड़ी कार्यवाही ||Chhattisgarh Lions||

पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह के निर्देश पर अतरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. पंकज शुक्ला एवं नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी.पी. सिंह के मार्गदर्शन में अवैध नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार निगरानी रखी जा रही थी उक्त दरमियान दिनांक 27.11.2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की नशे के अवैध कारोबारियों के द्वारा नशीली दवाइयां, ब्राउन शुगर इत्यादि बिक्री करने हेतु लाया जा रहा है| जो उक्त अवैध नशीले पदार्थ को जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली, समीर अहमद व अफताब मोहम्मद उक्त पांचो निवासी पोड़ी उत्तम गिरी निवासी हल्दीबाड़ी  चिरमिरी के द्वारा उक्त नशीले पदार्थ को बेचने के फिराक में हैं| उक्त प्राप्त सूचना के आधार पर पु.अ (प्रशिक्षु) श्री गिरजा शंकर साव थाना प्रभारी पोड़ी, उप निरीक्षक अनिल साहू के नेतृत्व में पृथक-पृथक पुलिस की टीम गठित कर एक टीम को पोड़ी टाउन एवं दूसरी टीम को दीनदयाल चौक की ओर रवाना किया गया तथा दीनदयाल चौक के पास घेराबंदी कर मोटरसाइकिल में सवार होकर मनेंद्रगढ़ की ओर से आ रहे जमाल अहमद, अनिल यादव, इबारत अली को रोककर पूछताछ कर उक्त तीनों व्यक्ति की तलाशी की गई तो उनके पास से एक सफेद रंग की प्लास्टिक झिल्ली में नशीली दवाई  1- एविल 10 एम.एल, वियाल इंजेक्शन 5 नग भरा हुआ, रेक्सोजेसिक एमप्युल 02 एम.एल 5 नग भरा हुआ, डिस्पोसिरिंज 1नग, नीडील 1 नग बरामद कर उक्त नशीली दवाईयों सहित उक्त आरोपियों की मोटरसाइकिल व मोबाइल जिसकी कुल कीमत करीब 70256/- रुपए को जप्त किया गया| वहीं उक्त पुलिस की दूसरी टीम द्वारा मस्जिद ग्राउंड पोड़ी के पास घेराबंदी कर समीर अहमद, अफताब मोहम्मद निवासी पोड़ी, हल्दीबाड़ी, चिरीमिरी को मोटरसाइकिल से आता देख रोक कर पूछताछ किया जाकर उक्त दोनों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से  01-05 नग रेक्सोजेसिक 2एमएल, 02- एवील 10एमएल 6नग (04भरा 02खाली) 03-1नग डिस्पोसिरिंज 04- 02नग निडिल 05- 04पुडिया ब्राउन शुगर वजन करीब 410 एम.जी बरामद होने पर उक्त आरोपियों से उक्त नशीली दवाई एवं उनके कब्जे से मोटरसाइकिल एवं मोबाइल जिसकी कुल कीमत लगभग 60627/- रुपए को जप्त कर उक्त सभी आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध क्रमांक 147/20 धारा 22एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया व अपराध क्रमांक 148/20 धारा 21क, 22  B  एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है| उक्त संपूर्ण कार्यवाही में उप पुलिस अधीक्षक गिरजा शंकर साव, उप निरीक्षक अनिल साहू, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, आरक्षक प्रभात गिरी गोस्वामी, रामलाल, भरत जयसवाल, सुनील रजक, निर्भय, रियाज, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी, सैनिक संजय गौड़ एवं रामजी गुप्ता की सराहनीय भूमिका रही |

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment