पुलिस उपमहानिरीक्षक आर.पी. साय द्वारा कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ में स्थित 18वीं बटालियन का किया गया औचक निरीक्षण ||Chhattisgarh Lions||
Home / manendragarh /
police
/ पुलिस उपमहानिरीक्षक आर.पी. साय द्वारा कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ में स्थित 18वीं बटालियन का किया गया औचक निरीक्षण ||Chhattisgarh Lions||
सरगुजा रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक
आरपी साय द्वारा कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ में स्थित 18वीं बटालियन का औचक निरीक्षण
कर अधिकारी एवं कर्मचारियों को अनुशासन बना उक्त अनुशासन का पालन करते हुए जनता से
सही बर्ताव करने को कहा, साथ ही उक्त 18वीं वाहिनी सशस्त्र बल मनेंद्रगढ़ कोरिया का
निरीक्षण दिनांक 26.11.2020 को पुलिस उपमहानिरीक्षक आरपी साय द्वारा किया गया उक्त
निरीक्षण परेड में सरेमोनियम ड्रिल, प्लाटून ड्रिल, स्क्वाड ड्रिल, एवं उक्त क्रम में कमांनड कंट्रोल का भी परीक्षण करने के पश्चात् बटालियन के जवानों
का किट निरीक्षण भी किया गया उक्त निरीक्षण के दौरान किट का अच्छा रखरखाव करना पाए
जाने से उक्त जवानों को इनाम दे सम्मानित किया| उक्त निरीक्षण परेड के दौरान सैनिक
सम्मेलन कार्यक्रम कर अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों की समस्याओ को सुनकर उक्त
समस्या का उपाय उन्हें बताया गया| वहीँ 18वीं बटालियन परिसर को स्वच्छ और सुंदर बनाये
रखने आवश्यक संदेश अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए उक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को उच्च अनुशासन बनाकर रखने
एवं जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने को बोला गया जिससे जनता का पुलिस पर विश्वास बढ़
सके और ऐसा कोई भी कृत्य न करने का संदेश दिया जिससे पुलिस विभाग की छवि धूमिल हो|
उक्त विभिन्न कार्यक्रम समय-समय पर आयोजित कर बटालियन के सैनिकों में नई ऊर्जा शक्ति
भरने का प्रयास किया जा रहा है ताकि वे अपने अनुशासन में अच्छे और स्वास्थ दिमाग से
सेवा कार्य कर सकें, उक्त कार्यक्रम में सेनानी एस.आर. भगत, उप सेनानी एस. इक्का, सहायक सेनानी सोनिया उईके, सहायक सेनानी के.सी मिंज, कंपनी कमांडर अशोक कुमार धुर्वे आदि अन्य अधिकारी व कर्मचारी
उपस्थित रहे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment