खुला ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दे रहा न्योता...विधुत अमला एवं नगर प्रशासन नही कर रहा कार्यवाही... वार्डवासियो में फ़ैल रहा आक्रोश... ||Chhattisgarh Lions||
मनेन्द्रगढ़ के मौहारपारा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड
क्रमांक 03 में विधुत विभाग द्वारा लगाये ट्रांसफॉर्मर को खुला छोड़ दिया गया है जहाँ
आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगा रहता हैं जिससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना
बनी हुई है जो दुर्घटना को न्योता देता नजर आ रहा है लेकिन प्रशासन बेखबर उक्त
दिशा में कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं इसके अतिरिक्त कुछ वार्डवासियों के द्वारा
कार्यक्रम उपरांत बचे हुए अपशिष्ट खाद्य
पदार्थो को उक्त खुले ट्रांसफार्मर के समीप फेंक दिए जाने से उक्त अपशिष्ट पदार्थ को
खाने के लिए आवारा मवेशी उक्त ट्रांसफार्मर के करीब उमड़ पड़ते हैं तथा उक्त अपशिष्ट
पदार्थ को खाकर मवेशी असमय मौत के मुंह में जा रहे हैं फिर भी नगर प्रशासन उक्त ट्रांसफार्मर
के करीब अपशिष्ट पदार्थ फेंकने वाले लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की जा रही
हैं उक्त वजह से वार्डवासियों को गंदगी और दुर्गंध से जूझना पड़ रहा है| इस प्रकार
विधुत विभाग तथा नगर प्रशासन की लचर व्यवस्था से वार्डवासियों में फैलता जा रहा
हैं आक्रोश|
- यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट
0 comments:
Post a Comment