Your Ad Here!

पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं की देखभाल न कर पशुओ को सड़कों पर आवारा छोड़ देने से आए दिन बेजुबान पशु हो रहे सड़क दुर्घटना का शिकार... गवा रहे अपनी जान...नगर प्रशासन द्वारा नही की जा रही कार्यवाही... ||Chhattisgarh Lions||

पशुपालकों द्वारा अपने पशुओं की देखभाल न कर पशुओ को सड़कों पर आवारा छोड़ देने से आए दिन बेजुबान पशु हो रहे सड़क दुर्घटना का शिकार... गवा रहे अपनी जान...नगर प्रशासन द्वारा नही की जा रही कार्यवाही... ||Chhattisgarh Lions||


NH-43 में दिनांक 26.11.2020 की मध्य रात्रि में एक बेजुबान जानवर जो सड़क दुर्घटना का शिकार हो जाने की वजह से बुरी तरह घायल हो गया उक्त घटना की जानकारी मिलते ही वहां पर निवासरत वार्ड वासियों द्वारा उक्त घायल हुए बैल की देख-रेख रखरखाव करते हुए उक्त बैल की सेवा करते हुए पशु चिकित्सक को भी उक्त घटना की जानकारी दी गई तब उक्त पशु चिकित्सक द्वारा उक्त घायल बैल को अपने टीम सहित इलाज किया गया| जानकारी के अनुसार किसी अज्ञात बड़े वाहन द्वारा उक्त बैल को जोरदार टक्कर मारकर वहां से फरार हो गया था उक्त वजह से बैल उठ नहीं पा रहा था उक्त घटना की जानकारी नगरपालिका मनेन्द्रगढ़ को भी दी गई तब नगर पालिका मनेन्द्रगढ़ द्वारा वाहन की व्यवस्था कर उक्त घायल बैल को सही उपचार एवं उसके स्वस्थ होने तक गौशाला ले जाकर उसकी समुचित व्यवस्था की गई हम आपको बता दे की आए दिन पशुओं को गैर जिम्मेदाराना तरीके से सड़कों पर छोड़ देने से वह दर-दर की ठोकरे खाकर अपने खाने-पीने की व्यवस्था हेतु अक्सर सड़कों पर नजर आते हैं जो किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आ घायल हो जाते हैं, लेकिन उक्त मवेशी पालको के विरुद्ध प्रशासन का ध्यान नहीं जाता न ही प्रशासन द्वारा उक्त मवेशी पालको पर कार्यवाही की जाती हैं| जिसका खामियाजा राहगीरों या बाइक सवारों को भी उठाना पड़ता है| सरकार की गौठान व्यवस्था हुई हवा हवाई मवेशी सड़क पर कर रहे विचरण होते जा रहे सड़क दुर्घटना का शिकार... जिम्मेदार कौन ?? लोग उठा रहे सवाल  

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की खबर


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment