Your Ad Here!

एसडीएम चौहान द्वारा अचानक जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण... डॉक्टर नदारत...मचा हड़कम...चिकित्सीय सेवा की खुली पोल ||Chhattisgarh Lions||

एसडीएम चौहान द्वारा अचानक जनकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का किया गया औचक निरीक्षण... डॉक्टर नदारत...मचा हड़कम...चिकित्सीय सेवा की खुली पोल ||Chhattisgarh Lions||

जनकपुर--एसडीएम आर.पी. चौहान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जनकपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व अन्य व्यस्थाओं का जायजा लिया। डॅाक्टरों को मरीजों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के दिए निर्देश। उक्त औचक निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डॉक्टर मिले नदारत। हम आपको बता दे की दिन शनिवार की शाम जब एसडीएम आर.पी. चौहान अचानक स्वास्थ्य केंद्र आ धमके और उन्होंने स्टाफ कक्ष, लैब, प्रसव कक्ष, मरीज कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए उक्त अस्पताल के भीतर व परिसर की स्वच्छता का जायजा लेते हुये उक्त अस्पताल में भर्ती मरीजों से भी बातचीत कर उक्त मरीजो की समस्यों को जाना। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से सुविधाएं चुस्त-दुरुस्त रखने को कह कर मरीजों का हरसंभव उपचार करने की हिदायत दी। हम आपको बता दे की इस प्रकार एसडीएम द्वारा अचानक किये गए औचक निरिक्षण की जानकारी पाते ही एक डॉक्टर वहां बाद में पहुंचा। अब हम आप समझ सकते हैं कि जब अस्पताल में डॉक्टर ही नहीं रहेगा तो मरीज आखिर करेंगे क्या। उक्त अस्पताल का आलम यह है की उक्त अस्पताल में सैनिटाइजर मशीन तो लगा दिया गया हैं लेकिन रिफिलिंग न की वजह से वह खाली पड़ा है उक्त कारण से नागरिकगण अपने हाथों को सेनिटाइज नहीं कर पा रहे हैं। जबकि उक्त कोरोना महामारी में सैनिटाइजर की कितनी उपयोगिता है आप समझ सकते हैं।

  • किसन शाह सहा. जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

 


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment