बैकुण्ठपुर।:- लॉकडाऊन में नरमी आते ही आवागमन में बड़ा तेज़ी
आई है कारण की रोजमर्रा में व्यस्त लोग हमेसा जल्दबाजी कर यातायात के बने नियमों को
भूल कर उक्त नियम की धज्जियां उडाते हर दम देखे जाते है वही लॉकडाऊन में लगभग यातायात
बंद करा देने से सडक दुर्घटना भी थम सा गया था एवं दुर्घटना में कुछ कमी भी आई थी
लेकिन जैसे ही लॉकडाऊन खुला की दुर्घटना ने अपनी आहट देनी शुरू कर दी, घटना दिनांक
04/07/2020 दिन शनिवार शाम करीब 4:30बजे जिला मुख्यालय के नजदीक छिंदडांड
पेट्रोल पंप के पास एक स्कूटी और ऑटो की जोर दार भिडंत हो जाने से स्कूटी में सवार
महिला जख्मी हो गई, जिस दौरान छ.ग
प्रदेश के पूर्व संसदीय सचिव श्रीमति चम्पादेवी पावले जी भा.ज.पा कार्यालय बैकुण्ठपुर से वापस आ रही थी
तभी उनकी नज़र दुर्घटनाग्रस्त महिला पर पड़ी और उन्होंने फौरन वाहन से निचे उतर कर मानवता
को जिन्दा रखने जिन्दादिली दिखाते मानवता का परिचय देते हुये उक्त जख्मी अपरचित महिला
को स्वयं ही उठाने लगीं, जिसे देख कर भीड ने भी पूर्व संसदीय सचिव के साथ मिल कर जख्मी महिला को उठाने में सहयोग किया, इसके बाद मा० पावले जी ने तत्काल जख्मी महिला को उपचार
हेतु जिला चिकित्सालय बैकुण्ठपुर भेज दी ।
- यीशै दास कोरिया जिला ब्यूरो की रिपोर्ट (छत्तीसगढ़ लायंस)
0 comments:
Post a Comment