राजधानी रायपुर में चौकीदार
के पेंशन के नाम पर घूस लेते एक कर्मचारी को anti corruption
bureau ने रंगे हाथों नकेलकश गिरफ्तार कर लिया । उक्त
मामला जल संसाधन विभाग का है, जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में जल संसाधन विभाग अंबिकापुर में चौकीदार के पद से रिटायर हुए लरघुराम सिंह
को अभी तक बंदोबस्त राशी का भुगतान नहीं किया गया और ना ही उसे पेंशन चालू किया गया। जिस
काम के एवज में कलर्क विनय सिन्हा ने लरघुराम सिंह से 7000 /- रुपये की मांग किया था| जिस पर पीड़ित लरघुराम ने 3000/- रुपये पहले ही विनय कुमार
सिन्हा को दे दिया था, बाकी रकम 4000/- रूपये के बिना
उक्त कलर्क विनय कुमार सिन्हा काम के लिए तैयार नहीं था| जिससे तंग आकर पीड़ित
सेवानिवृत्त कर्मचारी के बेटे लोचन सिंह ने anti corruption bureau से शिकायत कर दिया । तब anti corruption bureau ने जांच के दौरान उक्त शिकायत को सही पाकर रंगे हाथों उक्त घुसखोर कलर्क विनय
कुमार सिन्हा को गिरफ्तार करने के लिए चौकीदार के बेटे को केमिकल लगे नोट देकर
विनय कुमार सिन्हा को देने को कहा और anti corruption bureau अंबिकापुर की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार करने की पूरी तैयारी कर
ली। जैसे ही लोचन सिंह ने कलर्क विनय कुमार सिन्हा को 4000/- रूपये दिया ठीक घात लगाये
बैठी anti corruption bureau ने तत्काल छापामार
कार्यवाही कर उक्त आरोपी कलर्क विनय कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। और उसे दी
गयी रकम 4000/- रूपये को भी बरामद कर लिया |
Home / corruption /
Crime /
police
/ जल संसाधन विभाग के एक घुसखोर कलर्क को अंबिकापुर की anti corruption bureau ने धर दबोचा
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment