Your Ad Here!

52 परिंयो के 06 प्रेमी हुए गिरफ्तार 14,100/- रूपये जप्त... जुआ के तहत की गयी कार्यवाही...||Chhattisgarh Lions||

52 परिंयो के 06 प्रेमी हुए गिरफ्तार 14,100/- रूपये जप्त... जुआ के तहत की गयी कार्यवाही...||Chhattisgarh Lions||

कोरिया जिला अंतर्गत थाना जनकपुर में जुआ फड़ चलने की जानकारी पुलिस को लगातार मिल रही थी उक्त संबंध में थाना प्रभारी विवेक खलखो ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28.11.2020 दिन शनिवार की रात करीब 09:00 बजे सूचना प्राप्त हुई की जनकपुर के बाजार पारा कांप्लेक्स में कुछ लोगो द्वारा जुआ खेला जा रहा हैं। उक्त सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी उक्त दौरान पुलिस को देखते ही सभी जुआरी भागने लगे। लेकिन पुलिस ने मौके से दाऊद रजा(उम्र- 52 वर्ष), शिवाजी गायकवाड(उम्र-55 वर्ष), गुपे गुप्ता(उम्र-24 वर्ष), मोहम्मद रियाज(उम्र- 28 वर्ष), शशिकांत गुप्ता (उम्र- 22 वर्ष), सचिन जगवानी (उम्र- 26 वर्ष), निवासी जनकपुर को दबोच कर। उक्त जुआरियों के कब्जे से 14 हजार 100 रुपये नगद जब्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक अजय बघेल, प्रधान आरक्षक रविंद्र कुर्रे, मुक्तेश्वर राजवाड़े, अरविंद मिश्रा, विनोद टोप्पो, नीरज परिहार की सराहनीय भूमिका रही।

  • यीशै दास जिला ब्यूरो चीफ कोरिया की रिपोर्ट 

 

Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment