मुनगा तोड़ने पर हुआ बवाल...दो परिवारों में हुई धमाशान लड़ाई,मामला पंहुचा थाने
राजधानी रायपुर सिटी के कबीर नगर क्षेत्र का मामला जहां दो परिवार मुनगा तोड़ने की बात पर इस तरह लड़ गये कि उक्त मामला थाने तक जा पहुंचा | उक्त छोटी सी बात को लेकर राई का पहाड़ बना उक्त दोनों परिवारों की महिलाएं भी एक दूसरे से भिड गई | उक्त महिलायों ने एक दूसरे पर पत्थर व ईंट से वार किया। उक्त मामला आपस में नही सुलझने पर उक्त दोनों परिवार के लोगों के विरुद्ध पुलिस द्वारा जानलेवा हमला करने पर FIR दर्ज करने के पश्चात् पुलिस उक्त दोनों परिवारों के आपसी विवाद को सुलझाने का काम कर रही है। उक्त मामले के संबंध में बाल्मिकी नगर की निवासी मरियम खान ने जानकारी देकर बताया कि मेरा पुत्र असरफ खान जो मुहल्ले में लगे मुनगे के पेड़ पर चढकर वह मुनगा तोड रहा था। उक्त दौरान वही का रहने वाला अनुप यादव भी मुनगा तोड़ने आया था। तथा मेरे पुत्र असरफ खान के हाथ से नीचे गिरे मुनगे को उठाकर अनुप यादव वहा से जाने लगा। तब मेरे पुत्र असरफ ने उसे रोका। तो उस पर अनुप यादव और उसकी मां लीला यादव हमें गालियां देना शुरू करते हुए मेरे बाल पकड़कर मुझे पीटने लगे, जिससे मेरे सिर व दाहिने पैर के घुटने में चोंटे आई है। वही अनुप यादव ने बताया कि पेड़ पर किसी का अधिकार नहीं है। मुहल्ले के सभी लोग उक्त पेड़ से मुनगा तोड़ते हैं। मैंने अपने बाड़ी में गिरे मुनगे को उठा लिया तो असरफ खान ने बदसलूकी किया और उसकी बहन मुमताज एवं मां मरियम खान द्वारा मुझे गाली दी गई | उक्त गालियों को सुनकर मेरी मां लीला यादव ने आकर उन्हें मना किया | तो उक्त असरफ खान की माँ मरियम खान ने मेरी मां के सिर पर ईंट दे मारी। और असरफ खान ने मुझे हाथ मुक्का से मारा जिससे मेरे आंख के पास चोंटे आई है | उक्त मामले पर FIR दर्ज पुलिस द्वारा आगे की कार्यवाही की जा रही है |
0 comments:
Post a Comment