मुखबिर की शंका होने पर नक्सलियों ने सरपंच/पति को उतारा मौत के
घाट...फैली सनसनी ग्राम में दहशत का माहौल
राजनांदगांव जिला के मानपुर का सनसनीखेज
मामला सामने आया है | जहां नक्सलिसों द्वारा सरपंच/ पति की बेदम पिटाई कर उसे मौत
के घाट उतार दिया। तथा उक्त सरपंच/पति की लाश जंगल में पाई गई है। उक्त घटना की खबर पाने के बाद पुलिस ने उक्त सरपंच/पति की लाश को बरामद कर लिया है। उक्त घटना
से उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों में बड़ा दहशत बना हुआ है। एवं सनसनी फ़ैल गई है | जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा मुखबिर
की शंका होने पर ग्राम मानपुर के परदोनी सरपंच/पति की निर्मम हत्या कर दी गई | बताया जा रहा है कि बंदूक धारी
उक्तनक्सलियोंने उक्त सरपंच/पति को अपहरण कर उसे जंगल में ले
जाकर सुनसान जगह परउसकी हत्या कर लाश को फेंक दिया था ।
0 comments:
Post a Comment