Your Ad Here!

शराब दुकान से 20 लाख रुपये लेकर सुपरवाइजर हुआ फरार... गुस्से में बेकाबू हो आबकारी अधिकारी ने कर्मचारी की कर दी बेदम पिटाई,मामला दर्ज पुलिस कर रही जाँच

 शराब दुकान से 20 लाख रुपये लेकर सुपरवाइजर हुआ फरार... गुस्से में बेकाबू हो आबकारी अधिकारी ने कर्मचारी की कर दी बेदम पिटाई,मामला दर्ज पुलिस कर रही जाँच

राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर का एक प्रकरण सामने आया है | जहां स्थित शराब दुकान का सुपरवाइजर जो 20 लाख रुपए लेकर रफू चक्कर हो गया। उक्त प्रकरण में सुपरवाइजर के विरुद्ध पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बजाए गुस्से में बेकाबू होकर सहायक आबकारी जिला अधिकारी ने उक्त शराब दुकान  के कर्मचारी की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी। के पश्चात् उक्त शराब दुकान के पीड़ित कर्मचारी द्वारा उक्त प्रकरण की शिकायत थाने में दर्ज कराया गया है। उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार  उक्त राजेंद्र नगर शराब दुकान का सुपरवाइजर विपुल तिवारी जो  20 लाख रुपये  लेकर रफू चक्कर हो गया। उक्त खबर लेने आए आबकारी सहायक जिला अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय ने गुस्से में बेकाबू होकर उक्त शराब दुकान में काम करने वाले कर्मचारी की ताबड़तोड़ पिटाई कर दी | उक्त पीड़ित कर्मचारी ने सच्चाई का खुलाशा करते हुए बताया कि उक्त 20लाख रुपये लेकर फरार हुए  सुपरवाइजर विपुल तिवारी का पता-ठिकाना पूछने के नाम पर उक्त आबकारी सहायक जिला अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय द्वारा उक्त पीड़ित कर्मचारी के साथ मारपीट की गई। तथा उक्त पीड़ित कर्मचारी को ही जबरदस्ती आरोपी बनाने का प्रयास किया गया।उक्त पीड़ित कर्मचारी की शिकायत पर पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज कर लिया गया है |
Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment