Your Ad Here!

महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र के फर्जी क्लर्को से भरे गोदाम की टूटी खिड़की फिर एक फर्जी का हुआ भंडाफोड़... APM महाजन के रहमोकरम पर 15 महिना अधिक नौकरी कर करीब 20 लाख रुपयों का कम्पनी को लगाया चुना...

महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र के फर्जी क्लर्को से भरे गोदाम की टूटी खिड़की फिर एक फर्जी का हुआ भंडाफोड़... APM महाजन के रहमो करम पर 15 महिना अधिक नौकरी कर करीब 20 लाख रुपयों का कम्पनी को लगाया चुना... 

महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र का एक फर्जीवाड़ा मामले का फिर से हुआ भंडाफोड़ हम आपको बता दें की पहले एसईसीएल हसदेव क्षेत्र कोयला उत्पादन में नम्बर #1 पर था लेकिन अब फर्जीवाड़े में नम्बर #1 होता जा रहा हैं ज्ञात हो कि विगत दिनों केंद्रीय चिकित्सालय एसईसीएल मनेंद्रगढ़ में कम उम्र वाला फर्जी अंकसूची के आधार पर चंदन सरकार के द्वारा 3 वर्ष अधिक नौकरी कर एसईसीएल को करीब 50-60 लाख रूपये की आर्थिक क्षति पहुंचाने वाले उक्त चंदन सरकार के विरुद्ध सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार थाना मनेंद्रगढ़ में भी कार्यवाही हेतु शिकायत दर्ज कराई गई है अब एक और फर्जी का फर्जीवाड़ा खुलकर सामने आया है उक्त फर्जी का नाम सोमेश बोस है जो जी.एम साहब के अधीन हेड क्लर्क के पद पर पदस्त था के द्वारा फर्जी अंकसूची के आधार पर अपना कम उम्र 15 महीना दर्ज करा एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के कुछ भ्रष्टाचारी, हरामखोर, सूअर, अधिकारियों से मिलीभगत कर उक्त फर्जी सोमेश बोस जो वी.वी. महाजन (APM) के रहमो करम उनकी देखरेख में 15 महीना अधिक नौकरी कर दिनांक 31.12.2020 को रिटायर्ट भी हो चुका है जबकि उक्त फर्जी सोमेश बोस की वास्तविक जन्मतिथि स्कूल दाखिल पंजी के अनुसार 15.09.1959 हैं गौर करने वाली बात हैं की उक्त फर्जी के सेवानिवृत्त होने के 09 दिवस पूर्व दिनांक 22.12.2020 को उक्त फर्जी सोमेश बोस के समस्त सेटेलमेंट भुगतान पर रोक लगाये जाने हेतु महाप्रबंधक हसदेव क्षेत्र के समक्ष शिकायत की गई थी लेकिन उक्त शिकायत पर महाप्रबंधक यु.टी कंझरकर द्वारा शायद कोई कार्यवाही नहीं किए जाने का पूरा फायदा उठाते हुए वी.वी. महाजन (APM) के द्वारा उक्त फर्जी सोमेश बोस से मिलीभगत कर उक्त शिकायत को अनदेखा कर अपने निजी स्वार्थ पूर्ति के लिए दिनांक 31.12.2020 को उसे सेवानिवृत्त कर सरकार के खजाने से खुले आम करीब 20 लाख रुपये की डकैती करा दिया गया उक्त जानकारी मिलने के पश्चात बड़ा विरोध करते हुए एसईसीएल हित में आज दिनांक 12.01.2021 को थाना झगराखाण्ड में उक्त वी.वी. महाजन (APM) के विरुद्ध कार्यवाही हेतु एफआईआर दर्ज कराने आवेदन प्रस्तुत किया गया है| अब देखना ये हैं की थाना प्रभारी झगराखाण्ड विजय सिंह द्वारा कितनी तेजी के साथ कार्यवाही की जायेगी या फिर उक्त प्रकरण को ठन्डे बस्ते में डाल दिया गायेगा |


Share on Google Plus

0 comments:

Post a Comment